Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 11) किस हरियाणवी ने भारत को 20वां पेरिस ओलिंपिक कोटा दिलाया है ?
(A) पलक गुलिया
(B) नीलिमा रानी
(C) कुमारी स्नेहलता
(D) दीप्ती जोशी
Answer : पलक गुलिया
Q. 12) 13वें ईजीएमओ 2024 में हरियाणा की गुंजन अग्रवाल ने कौन सा पदक जीता ?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) ये सभी
Answer : रजत पदक
Q. 13) हरियाणा में किस सभ्यता को देखने के लिए पुरातत्व व संग्रहालय विभाग हरियाणा के द्वारा दिल्ली से हेरिटेज टूर का अयोजन किया गया है ?
(A) कुनाल
(B) राखीगढ़ी
(C) अग्रोहा
(D) मिताथल
Answer : राखीगढ़ी
Haryana Current Affairs January to October 2024 (Last 10 Months) in Pdf हरियाणा आर्थिक सर्वेक्षण 2023-2024 के साथ
Q. 14) लोकसभा चुनाव 2024 में हरियाणा की सबसे ज्यादा उम्र की मतदाता कौन रही ?
(A) बलबीर कौर
(B) लखपति देवी
(C) निहाल सिंह
(D) चंद्रो कौर
Answer : बलबीर कौर
Q. 15) एशियन सीनियर कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणा के उदित ने कौन सा पदक जीता ?
Q. 16) मॉन्टे कार्लो मास्टर्स मेन ड्रॉ में जीत हासिल करने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं ?
(A) दलीप दीक्षित
(B) सुमेर चौधरी
(C) सुमित नागल
(D) अमित पाल
Answer : सुमित नागल
Haryana Current Affairs September 2024 in Hindi | Haryana Current Affairs 2024 in Hindi
Q. 17) हरियाणा के किस अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सारंगी वादक का हाल ही में निधन हो गया ?
(A) मामन खां
(B) बुन्दू खान
(C) मजीद खां
(D) बिलाल खान
Answer : मामन खां
Q. 18) हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन कौन बने है ?
(A) निर्मल पाहुजा
(B) वीरेंद्र गोस्वामी
(C) महाबीर कुंडू
(D) अनुराग रस्तोगी
Answer : अनुराग रस्तोगी
Q. 19) किस पुलिस स्टेशन को हरियाणा में सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन का ख़िताब दिया गया ?
(A) रानिया पुलिस स्टेशन
(B) महम पुलिस स्टेशन
(C) बड़ी पुलिस स्टेशन
(D) छोटी कातर पुलिस स्टेशन
Answer : बड़ी पुलिस स्टेशन
Q. 20) एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में हरियाणवी पहलवान राधिका ने कौन सा पदक जीता ?
(D) इनमे से कोई नही
First « Prev « (Page 2 of 3) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2024. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us