अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 1) हरियाण के किस जिले में 100 एकड़ भूमि पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल परिसर बनाया जाएगा ?
(A) सिरसा
(B) जींद
(C) रेवाड़ी
(D) पलवल
Answer : पलवल
Q. 2) राष्ट्रीय मास्टर खेलों में 30 प्लस बॉस्केटबाल के पुरुष वर्ग में किस राज्य की टीम विजेता बनी ?
(A) हरियाणा
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) केरल
(D) असम
Answer : हरियाणा
Q. 3) हरियाणा में प्रथम चरण में कितने तालाबों का सुधारीकरण होगा ?
(A) 1100
(B) 2200
(C) 3300
(D) 4400
Answer : 2200
Haryana Current Affairs May 2024 to April 2025 (Last 1 Year) in Pdf / Haryana Current Affairs
Q. 4) किसने भगवद् गीता और भरत मुनि का नाट्यशास्त्र को अपने प्रतिष्ठित 'मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर' में शामिल किया है ?
(A) संयुक्त राष्ट्र
(B) यूनेस्को
(C) गिनीज बुक
(D) वर्ल्ड बुक
Answer : यूनेस्को
Q. 5) हरियाणा में 3 से 6 लाख तक आय वाले परिवार कितना वार्षिक अंशदान देकर चिरायु में स्वास्थ्य बीमा करा सकेंगे ?
(A) 2,000 रुपए
(B) 4,000 रुपए
(C) 6,000 रुपए
(D) 8,000 रुपए
Answer : 4,000 रुपए
Q. 6) किस जिले में स्थित हरियाणा के पहले ट्रांसजेंडर स्कूल को सरकार ने मान्यता प्रदान की है ?
(A) जींद
(B) पलवल
(C) चरखी दादरी
(D) करनाल
Answer : करनाल
Haryana Current Affairs March 2025 in Hindi | Haryana Current Affairs for HSSC CET, HTET, HPSC etc
Q. 7) हरियाणा रेडक्रास के राज्य महासचिव का पदभार किसने संभाला है ?
(A) दलीप दीक्षित
(B) महेश जोशी
(C) रामनिवास अग्रवाल
(D) सत्यनारायण धायल
Answer : महेश जोशी
Q. 8) नीरज चोपड़ा ने पोचेफस्टूम इनविटेशनल टूर्नामेंट 2025 में जेवलिन थ्रो में कौन सा पदक जीता ?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) ये सभी
Answer : स्वर्ण पदक
Q. 9) कौन हरियाणवी भारत की पहली मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल बनी है ?
(A) संजना देवी
(B) नीलम रानी
(C) कोमल अग्रवाल
(D) अनुराधा गर्ग
Answer : अनुराधा गर्ग
Q. 10) हरियाणा की किस खिलाड़ी ने पेरू में आयोजित आईएसएसएफ विश्वकप 2025 में स्वर्ण पदक जीता है ?
(A) सुरुचि सिंह
(B) मनु भाकर
(C) कृतिका रानी
(D) दीपिका कुमारी
Answer : सुरुचि सिंह