Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 1) नीरज चोपड़ा ने पोचेफस्टूम इनविटेशनल टूर्नामेंट 2025 में जेवलिन थ्रो में कौन सा पदक जीता ?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) ये सभी
Answer : स्वर्ण पदक
Q. 2) कौन हरियाणवी भारत की पहली मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल बनी है ?
(A) संजना देवी
(B) नीलम रानी
(C) कोमल अग्रवाल
(D) अनुराधा गर्ग
Answer : अनुराधा गर्ग
Q. 3) हरियाणा की किस खिलाड़ी ने पेरू में आयोजित आईएसएसएफ विश्वकप 2025 में स्वर्ण पदक जीता है ?
(A) सुरुचि सिंह
(B) मनु भाकर
(C) कृतिका रानी
(D) दीपिका कुमारी
Answer : सुरुचि सिंह
Haryana Current Affairs May 2024 to April 2025 (Last 1 Year) in Pdf / Haryana Current Affairs
Q. 4) हिसार एयरपोर्ट के पास कितने एकड़ में आईएमसी बनाया जाएगा ?
(A) 1 हजार एकड़
(B) 2 हजार एकड़
(C) 3 हजार एकड़
(D) 4 हजार एकड़
Answer : 3 हजार एकड़
Q. 5) एनएचएम हरियाणा द्वारा किस नाम से एक निगरानी और मूल्यांकन पहल शुरू की गई है ?
(A) आँखे
(B) दृश्य
(C) आरोग्य
(D) सार्थक
Answer : सार्थक
Q. 6) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के किस जिले में दीनबंधू सर छोटूराम थर्मल पावर प्लांट में 800 मेगावाट की तीसरी अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल यूनिट का शिलान्यास किया ?
(A) यमुनानगर
(B) सोनीपत
(C) पानीपत
(D) कैथल
Answer : यमुनानगर
Haryana Current Affairs March 2025 in Hindi | Haryana Current Affairs for HSSC CET, HTET, HPSC etc
Q. 7) 14 अप्रैल 2025 को हिसार में महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट का उद्घाटन किसने किया ?
(A) द्रौपदी मुर्मू
(B) नरेंद्र मोदी
(C) अमित शाह
(D) राजनाथ सिंह
Answer : नरेंद्र मोदी
Q. 8) पीएम-कुसुम योजना में सोलर पंप लगाने में देश में हरियाणा किस नंबर पर रहा है ?
(A) पहले
(B) दूसरे
(C) तीसरे
(D) चौथे
Answer : दूसरे
Q. 9) देश में पंचायत उन्नति सूचकांक में हरियाणा की किस पंचायत को 9वां स्थान मिला ?
(A) संजौली
(B) तेलनवाली
(C) ठरवा
(D) चिदौड़
Answer : संजौली
Q. 10) हरियाणा के किस जिले के पर्वतारोही नरेंद्र कुमार ने नेपाल की माउंट अन्नपूर्णा की चोटी पर तिरंगा फहराया ?
(A) सिरसा
(B) कैथल
(C) हिसार
(D) अम्बाला
Answer : हिसार
First « Prev « (Page 1 of 2) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us