Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 1) किस हरियाणवी ने अगस्त 2023 में माउंट एल्ब्रुस को फतेह किया ?
(A) रोहताश बिश्नोई
(B) मोहित कलिराणा
(C) संदीप बिश्नोई
(D) अजय खिचड
Answer : रोहताश बिश्नोई
Q. 2) हरियाणा में चौकीदारों का मानेदय बढ़ाकर कितना किया गया है ?
(A) 8 हजार रुपए
(B) 10 हजार रुपए
(C) 11 हजार रुपए
(D) 13 हजार रुपए
Answer : 11 हजार रुपए
Q. 3) किस हरियाणवी कलाकार का हाल ही में पीलिया की वजह से देहांत हो गया है ?
(A) अल्विश शर्मा
(B) राजू पंजाबी
(C) महेंद्र खरकिया
(D) वीरेंद्र हुड्डा
Answer : राजू पंजाबी
India Current Affairs October 2024 // October 2024 Current Affairs in Hindi for upcoming exams
Q. 4) विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में लगातार दो विश्व खिताब जीतने वाली देश की पहली महिला पहलवान कौन बन गई है ?
(A) सोनिया रानी
(B) कल्पना यादव
(C) अंतिम पंघाल
(D) साक्षी धायल
Answer : अंतिम पंघाल
Q. 5) हरियाणा में विवाह शगुन योजना की न्यूनतम राशि बढ़ाकर कितनी की गई है ?
(A) 41 हजार रुपए
(B) 51 हजार रुपए
(C) 61 हजार रुपए
(D) 71 हजार रुपए
Answer : 41 हजार रुपए
Q. 6) हरियाणा के नए डीजीपी कौन बने है ?
(A) शकील अहमद
(B) शत्रुजीत कपूर
(C) के एम पाटिल
(D) गुरु पंडित
Answer : शत्रुजीत कपूर
India Current Affairs January to October 2024 (Last 10 Months) in Pdf / National Current Affairs 2024
Q. 7) बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 का खिताब किसने जीता ?
(A) परवीन जोधकरन
(B) संजीव वर्मा
(C) विनोद धायल
(D) एल्विश यादव
Answer : एल्विश यादव
Q. 8) किस हरियाणवी ने आंखों से 10 किलो वजन उठा ओएमजी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया ?
(A) पहलवान बिजेंद्र सिंह
(B) पहलवान अजय सैनी
(C) पहलवान संदीप धायल
(D) पहलवान गुरमेश डेलू
Answer : पहलवान बिजेंद्र सिंह
Q. 9) अजरबेजान में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में टियाना फौगाट ने कौन सा पदक जीता ?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) इनमे से कोई नही
Answer : स्वर्ण पदक
Q. 10) 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरियाणा पुलिस के कितने अधिकारियों और जवानों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और पुलिस पदक से सम्मानित करने के लिए चुना गया ?
(A) 4
(B) 8
(C) 12
(D) 16
Answer : 12
First « Prev « (Page 1 of 2) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2024. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us