Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 1) किस हरियाणवी ने 9वीं वर्ल्ड मास्टर एथलेटिक्स इंडोर चैंपियनशिप में 3 स्वर्ण पदक जीते ?
(A) निर्मला देवी
(B) भगवानी देवी
(C) संतरों रानी
(D) दीपिका शर्मा
Answer : भगवानी देवी
Q. 2) अमृत भारत स्टेशन योजना में हरियाणा के कितने रेलवे स्टेशन शामिल किए गए है ?
(A) 5
(B) 12
(C) 29
(D) 36
Answer : 29
Q. 3) भाभा एटॉमिक सेंटर की तर्ज पर हरियाणा में कहां पर परमाणु ऊर्जा के पीसफुल प्रोजेक्ट पर रिसर्च होगी ?
(A) बहादुरगढ़
(B) सोनीपत
(C) नारनौल
(D) रतिया
Answer : बहादुरगढ़
India Current Affairs October 2024 // October 2024 Current Affairs in Hindi for upcoming exams
Q. 4) हरियाणा में प्रति लाख आबादी पर कितने पुलिसवाले है ?
(A) 123
(B) 157
(C) 199
(D) 225
Answer : 199
Q. 5) हरियाणा में रेलवे के विद्युतीकरण का कितने फीसदी काम पूरा हो गया है ?
(A) 50 फीसदी
(B) 70 फीसदी
(C) 90 फीसदी
(D) 100 फीसदी
Answer : 100 फीसदी
Q. 6) लिंगानुपात सुधार में किस जिले को पहला पुरस्कार मिला ?
(A) फतेहाबाद
(B) पलवल
(C) नुहं
(D) रेवाड़ी
Answer : फतेहाबाद
India Current Affairs January to October 2024 (Last 10 Months) in Pdf / National Current Affairs 2024
Q. 7) पहले सुषमा स्वराज अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया ?
(A) कमला देवी
(B) बिरमा रानी
(C) मंजू शर्मा
(D) सुषमा धारीवाल
Answer : मंजू शर्मा
Q. 8) हरियाणा के किस जिले से पायलट प्रोजेक्ट के तहत गोवन क्षेत्र योजना की शुरुआत की गई है ?
(A) सिरसा
(B) हिसार
(C) चरखी दादरी
(D) पंचकूला
Answer : पंचकूला
Q. 9) हरियाणा सरकार ने वर्ष 2023 में कितने सोलर टयूबवेल लगाने का लक्ष्य रखा है ?
(A) 20 हजार
(B) 40 हजार
(C) 60 हजार
(D) 70 हजार
Answer : 70 हजार
Q. 10) हरियाणा कृषि उद्योग निगम के चेयरमैन कौन बने है ?
(A) वीरेंद्र चौधरी
(B) अजय दीक्षित
(C) कुलदीप मुल्तानी
(D) संजय झाम्भ
Answer : कुलदीप मुल्तानी
First « Prev « (Page 1 of 2) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2024. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us