Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 1) सिरसा में किनके नाम पर मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा ?
(A) बाबा सरसाईनाथ
(B) बाबा बालकनाथ
(C) बाबा रत्नगिरी
(D) बाबा भोलेनाथ
Answer : बाबा सरसाईनाथ
Q. 2) हरियाणा के किस जिले के लेखक डॉ विजेन्द्र सिंह सोलंकी को डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया ?
(A) कैथल
(B) सोनीपत
(C) महेंद्रगढ़
(D) भिवानी
Answer : भिवानी
Q. 3) हरियाणा में सबसे लंबे कार्यकाल वाले उपमुख्यमंत्री कौन बने है ?
(A) दुष्यंत चौटाला
(B) चंद्रमोहन बिश्नोई
(C) मास्टर हुकम सिंह
(D) डा. मंगल सैन,
Answer : दुष्यंत चौटाला
India Current Affairs October 2024 // October 2024 Current Affairs in Hindi for upcoming exams
Q. 4) किस हरियाणवी ने भारत को 11वां ओलिंपिक कोटा दिलाया ?
(A) मनु भाकर
(B) रोहित दलाल
(C) वैशाली वर्मा
(D) दीप्ती कुमारी
Answer : मनु भाकर
Q. 5) आमा डबलम चोटी पर तिरंगा फहराने वाली पहली हरियाणवी पर्वतारोही कौन बनी है ?
(A) दीपिका रानी
(B) अंजू चौधरी
(C) रीना भट्टी
(D) इंदिरा रानी
Answer : रीना भट्टी
Q. 6) चुनाव आयोग ने किस अभिनेता को 'नेशनल आइकन' नियुक्त किया है ?
(A) राजकुमार राव
(B) सोनू सूद
(C) कार्तिक आर्यन
(D) अक्षय कुमार
Answer : राजकुमार राव
India Current Affairs January to October 2024 (Last 10 Months) in Pdf / National Current Affairs 2024
Q. 7) प्राणवायु देवता पेंशन योजना के तहत हरियाणा में कितने वृक्षों को पेंशन देने की विधिवत शुरुआत की गई ?
(A) 1,810
(B) 2,810
(C) 3,810
(D) 5,810
Answer : 3,810
Q. 8) हरियाणा में अक्टूबर 2023 तक लगभग कितने हिंदी आंदोलन सत्याग्रहियों व आपातकाल के पीड़ित है ?
(A) 250
(B) 350
(C) 450
(D) 550
Answer : 450
Q. 9) हरियाणा के किस गांव में लाडो पुस्तकालय बनाया गया है ?
(A) कंवारी गांव
(B) सरसौद गांव
(C) सिंघरान गांव
(D) डाया गांव
Answer : सरसौद गांव
Q. 10) एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप में सरबजोत सिंह ने कौन सा पदक जीता ?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) इनमे से कोई नही
Answer : कांस्य पदक
First « Prev « (Page 1 of 4) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2024. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us