Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 1) हरियाणा के मुख्यमंत्री ने किस जिले में विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स और स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का शिलान्यास किया ?
(A) हिसार
(B) करनाल
(C) पंचकूला
(D) चरखी दादरी
Answer : पंचकूला
Q. 2) एशिया की सबसे बड़ी सेब मंडी के पहले चरण के निर्माण कार्य का उद्घाटन किसने किया ?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) अमित शाह
(C) मनोहर लाल
(D) नायब सिंह सैनी
Answer : नायब सिंह सैनी
Q. 3) हरियाणा में 31वें तीन दिवसीय मैंगो मेले का आयोजन कहां किया गया ?
(A) पिंजौर
(B) जगाधरी
(C) सफीदों
(D) कौल
Answer : पिंजौर
India Current Affairs October 2024 // October 2024 Current Affairs in Hindi for upcoming exams
Q. 4) किस हरियाणवी द्वारा प्रकाशित कहानी संग्रह 'सर्दी की एक रात' का विमोचन किया गया है ?
(A) डॉ सत्यवान सौरभ
(B) डॉ ओमप्रकाश कादयान
(C) डॉ कृष्ण गोपाल
(D) डॉ विक्रम माथुर
Answer : डॉ ओमप्रकाश कादयान
Q. 5) किस हरियाणवी ने मिस यूनिवर्सल ग्रैंड इंडिया-2024 का खिताब जीता है ?
(A) संस्कृति तिवारी
(B) अनुराधा सिंह
(C) निरमा रानी
(D) पूजा कुमारी
Answer : संस्कृति तिवारी
Q. 6) विश्व कबड्डी दिवस के अवसर पर हरियाणा के किस जिले में भारत ने 128 खिलाड़ियों की भागीदारी के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया ?
(A) पंचकूला
(B) गुरुग्राम
(C) हिसार
(D) पलवल
India Current Affairs January to October 2024 (Last 10 Months) in Pdf / National Current Affairs 2024
Q. 7) 5वां अखिल भारतीय चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल हरियाणा में कहां आयोजित किया गया ?
(C) सिरसा
Q. 8) हरियाणा के किस जिले में प्रदेश का पहला संस्कृत महाविद्यालय बनाया जा रहा है ?
(B) सिरसा
(C) रेवाड़ी
(D) नुहं
Q. 9) हरियाणा की पहली टीबी मुक्त पंचायत किसे घोषित किया गया है ?
(A) नंगथला
(B) मंगाली झारा
(C) थाने की सैर
(D) कौथ कलां
Answer : थाने की सैर
Q. 10) केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हरियाणा में कितने पीएम श्री स्कूलों का लोकार्पण किया ?
(A) 98
(B) 112
(C) 124
(D) 138
Answer : 124
First « Prev « (Page 1 of 20) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2024. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us