Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 1) हरियाणा में गवाहों की सुरक्षा के लिए कौन सी योजना शुरू की गई है ?
(A) हरियाणा गवाह सुरक्षा योजना 2025
(B) हरियाणा साक्षी संरक्षण योजना 2025
(C) हरियाणा गवाह कवच योजना 2025
(D) हरियाणा साक्षी कवच योजना 2025
Answer : हरियाणा साक्षी संरक्षण योजना 2025
Q. 2) केन्द्रीय बजट 2025-26 में हरियाणा को रेलवे परियोजनाओं के लिए कितनी धनराशि आवंटित की गई है ?
(A) 3158 करोड़ रुपए
(B) 3416 करोड़ रुपए
(C) 3942 करोड़ रुपए
(D) 4278 करोड़ रुपए
Answer : 3416 करोड़ रुपए
Q. 3) 'ब्रिंग इट ऑन द इनक्रेडिबल स्टोरी ऑफ़ माई लाइफ़' नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) दीपा मलिक
(B) साक्षी मलिक
(C) विनेश फोगाट
(D) गीता फोगाट
Answer : दीपा मलिक
India Current Affairs February 2025 // February 2025 Current Affairs in Hindi for upcoming exams
Q. 4) जनवरी 2025 में किस हरियाणवी कोच को द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित किया गया ?
(A) संदीप सांगवान
(B) विनोद कटियार
(C) संदीप धायल
(D) कृष्ण बिश्नोई
Answer : संदीप सांगवान
Q. 5) हरियाणा को किस वर्ष तक प्रदूषण मुक्त प्रदेश बनाने का लक्ष्य रखा गया है ?
(A) 2025
(B) 2028
(C) 2030
(D) 2033
Answer : 2030
Q. 6) किस हरियाणवी ने मुंबई के समुद्र में 12 किलोमीटर तक की स्वीमिंग करके ट्रॉफी जीती है ?
(A) मुकुल दहिया
(B) महेंद्र गिल्ला
(C) साहब राम
(D) कृष्ण सहारण
Answer : मुकुल दहिया
India Current Affairs September 2024 to February 2025 (Last 6 Months) in Pdf
Q. 7) पेरिस पैरालिंपिक 2024 में हरियाणा ने कुल कितने पदक जीते ?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
Answer : 8
Q. 8) पेरिस पैरालंपिक में हरियाणा के सुमित अंतिल ने पुरुषों की भाला फेंक F64 वर्ग में कौन सा पदक जीता ?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) इनमे से कोई नही
Answer : स्वर्ण पदक
Q. 9) लगातार चार बार पैरालंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले पहले पैरा एथलीट कौन बन गए है ?
(A) अमित सरोहा
(B) मोना अग्रवाल
(C) मनीष नरवाल
(D) सुमित अंतिल
Answer : अमित सरोहा
Q. 10) पेरिस पैरालिंपिक 2024 में हरियाणा के कितने खिलाड़ी चुने गए ?
(A) 12
(B) 17
(C) 23
(D) 28
Answer : 23
First « Prev « (Page 1 of 18) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us