Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 1) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने किन कक्षाओं के लिए त्रि-भाषाई सूत्र लागु करने का फैसला किया है ?
(A) 5वीं व 6वीं
(B) 8वीं व 9वीं
(C) 9वीं व 10वीं
(D) 11वीं व 12वीं
Answer : 9वीं व 10वीं
Q. 2) केंद्र सरकार ने गेहूं का एमएसपी बढ़ाकर कितने रुपए क्विंटल कर दिया है ?
(A) 2325 रुपए
(B) 2375 रुपए
(C) 2425 रुपए
(D) 2475 रुपए
Answer : 2425 रुपए
Q. 3) हरियाणा के किस संस्थान को जुलाई 2024 में गोल्ड कैटेगिरी के स्कोच अवॉर्ड से नवाजा गया ?
(A) रोजगार विभाग
(B) शिक्षा बोर्ड
(C) नगर निगम
(D) खनन विभाग
Answer : शिक्षा बोर्ड
Haryana Current Affairs May 2024 to April 2025 (Last 1 Year) in Pdf / Haryana Current Affairs
Q. 4) हरियाणा के किस जिले के लेखक डॉ विजेन्द्र सिंह सोलंकी को डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया ?
(A) कैथल
(B) सोनीपत
(C) महेंद्रगढ़
(D) भिवानी
Answer : भिवानी
Q. 5) हरियाणा के किस पहलवान ने आंखों से आल्टो कार को खींचकर नया विश्व रिकार्ड बनाया ?
(A) पहलवान बिजेंद्र सिंह
(B) पहलवान विक्रम जैन
(C) पहलवान सुशिल धायल
(D) पहलवान परवीन चौधरी
Answer : पहलवान बिजेंद्र सिंह
Q. 6) हरियाणा के किस साहित्यकार को पंडित प्रताप नारायण मिश्र स्मृति राष्ट्रीय युवा साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया ?
(A) डॉ माया रानी
(B) डॉ कमल बावा
(C) डॉ धृति बनर्जी
(D) डॉ सत्यवान सौरभ
Answer : डॉ सत्यवान सौरभ
Haryana Current Affairs March 2025 in Hindi | Haryana Current Affairs for HSSC CET, HTET, HPSC etc
Q. 7) किस हरियाणवी ने आंखों से 10 किलो वजन उठा ओएमजी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया ?
(B) पहलवान अजय सैनी
(C) पहलवान संदीप धायल
(D) पहलवान गुरमेश डेलू
Q. 8) हंगरी रैंकिंग सीरीज में गैर-ओलंपिक 59 किग्रा वर्ग में संगीता फोगाट ने कौन सा पदक जीता ?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) उपरोक्त में से कोई नही
Answer : कांस्य पदक
Q. 9) शिक्षा के परफॉर्मिंग ग्रेड इंडेक्स में हरियाणा को किसमें स्थान मिला ?
(A) आकांक्षी-1 लेवल
(B) आकांक्षी-2 लेवल
(C) आकांक्षी-3 लेवल
(D) आकांक्षी-4 लेवल
Answer : आकांक्षी-1 लेवल
Q. 10) बीपीएल राशन कार्ड के लिए अब बिजली बिल की लिमिट को बढ़ाकर कितने रुपए वार्षिक किया गया है ?
(A) 10000 रुपए तक
(B) 12000 रुपए तक
(C) 15000 रुपए तक
(D) 18000 रुपए तक
Answer : 12000 रुपए तक
First « Prev « (Page 1 of 11) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us