Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 1) हरियाणा के किस गांव को कांस्य श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव 2023 के रूप मान्यता व पुरस्कार दिया गया ?
(A) हरिता गांव
(B) तलाव गांव
(C) लांधड़ी गांव
(D) जगतपूरा गांव
Answer : तलाव गांव
Q. 2) हरियाणा के किस पहलवान ने आंखों से आल्टो कार को खींचकर नया विश्व रिकार्ड बनाया ?
(A) पहलवान बिजेंद्र सिंह
(B) पहलवान विक्रम जैन
(C) पहलवान सुशिल धायल
(D) पहलवान परवीन चौधरी
Answer : पहलवान बिजेंद्र सिंह
Q. 3) एशियन गेम्स में 25 मीटर रैपिड पिस्टल टीम इवेंट हरियाणा के किस खिलाडी ने स्वर्ण पदक जीता ?
(A) मनु भाकर
(B) रिदम सांगवान
(C) ईशा सिंह
(D) मनु भाकर, रिदम सांगवान और ईशा सिंह
Answer : मनु भाकर, रिदम सांगवान और ईशा सिंह
India Current Affairs October 2024 // October 2024 Current Affairs in Hindi for upcoming exams
Q. 4) हरियाणा सरकार द्वारा सफाई कर्मियों के पुनर्वास के लिए कौन सी योजना शुरू की गई है ?
(A) आवास
(B) नमस्ते
(C) सबको घर
(D) रेनबसेरा
Answer : नमस्ते
Q. 5) हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत साइक्लोथॉन का आयोजन कब से कब तक किया गया ?
(A) 1 से 25 सितम्बर
(B) 2 से 26 सितम्बर
(C) 3 से 27 सितम्बर
(D) 5 से 29 सितम्बर
Answer : 1 से 25 सितम्बर
Q. 6) हरियाणा के किस जिले की रमिता जिंदल ने एशियन गेम्स में टीम इवेंट में रजत और व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीता ?
(A) करनाल
(B) फरीदाबाद
(C) कुरुक्षेत्र
(D) महेंद्रगढ़
Answer : कुरुक्षेत्र
India Current Affairs January to October 2024 (Last 10 Months) in Pdf / National Current Affairs 2024
Q. 7) देश की पहली मैरून बेरट हासिल करने वाली पैरा कमांडो कौन बनी है ?
(A) डॉ. पायल छाबड़ा
(B) डॉ. प्रियंका सोनी
(C) डॉ. अदिति चौधरी
(D) डॉ. कमला दीक्षित
Answer : डॉ. पायल छाबड़ा
Q. 8) हरियाणा के किस साहित्यकार को पंडित प्रताप नारायण मिश्र स्मृति राष्ट्रीय युवा साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया ?
(A) डॉ माया रानी
(B) डॉ कमल बावा
(C) डॉ धृति बनर्जी
(D) डॉ सत्यवान सौरभ
Answer : डॉ सत्यवान सौरभ
Q. 9) डायमंड लीग फाइनल्स 2023 में नीरज चोपड़ा ने कौन सा पदक जीता ?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) ये सभी
Answer : रजत पदक
Q. 10) सुधारवादी राज्य की श्रेणी में हरियाणा को कौन सा पुरस्कार मिला ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
Answer : प्रथम
First « Prev « (Page 1 of 2) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2024. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us