Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 31) स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की टॉप टू प्रतिशत साइंटिस्ट की सूची में किस हरियाणवी को स्थान मिला है ?
(A) डॉ. महासिंह पुनिया
(B) प्रो. नरसी राम बिश्नोई
(C) डॉ. बालक नाथ
(D) प्रो. धीरज सिंह अहलावत
Answer : प्रो. नरसी राम बिश्नोई
Q. 32) किस यूनिवर्सिटी ने भगवद् गीता सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया है ?
(A) लुवास यूनिवर्सिटी
(B) चौधरी बंशीलाल यूनिवर्सिटी
(C) कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी
(D) महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी
Answer : कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी
Q. 33) हरियाणा सरकार ने किस नाम से राज्य स्तरीय वन्य जीव संरक्षण पुरस्कार देने का निर्णय लिया है ?
(A) शहीद अमृता देवी बिश्नोई
(B) शहीद भगत सिंह
(C) शहीद लांस नायक सत्येन्द्र धायल
(D) शहीद नीलिमा रानी
Answer : शहीद अमृता देवी बिश्नोई
Haryana Current Affairs January to September 2024 (Last 9 Months) in Pdf हरियाणा आर्थिक सर्वेक्षण 2023-2024 के साथ
Q. 34) हरियाणा के किस जिले में पावर प्लांट लगाने की अनुमति मिली है ?
(A) हिसार
(B) सिरसा
(C) करनाल
(D) यमुनानगर
Answer : यमुनानगर
Q. 35) अमृत योजना के तहत हरियाणा में कितने रुपये खर्च होंगे ?
(A) 827 करोड़
(B) 1227 करोड़
(C) 1727 करोड़
(D) 2227 करोड़
Answer : 1727 करोड़
Q. 36) हरियाणा के किस पर्वतारोही ने दुनिया की 8वीं सबसे ऊंची चोटी माउंट मास्लू फतह की है ?
(A) अशोक कुमार भनवाला
(B) सुनील कुमार रोहिला
(C) दिग्विजय कुमार झा
(D) संदीप कुमार धायल
Answer : सुनील कुमार रोहिला
Haryana Current Affairs August 2024 in Hindi | Haryana Current Affairs 2024 in Hindi
Q. 37) हरियाणा में कहां स्थित आईआईसीए परिसर में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए कौशल परिषद के बीच समझौता किया गया ?
(A) गोहाना
(B) सफीदों
(C) मंगाली
(D) मानेसर
Answer : मानेसर
Q. 38) चिरायु योजना के तहत हरियाणा में कितनी दुर्लभ बीमारियों का इलाज होता है ?
(A) 22
(B) 33
(C) 44
(D) 55
Answer : 55
Q. 39) हरियाणा में पत्रकारों के लिए कितने रुपये तक बीमा की प्रीमियम राशि का भुगतान अब राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा ?
(A) 8 लाख
(B) 10 लाख
(C) 13 लाख
(D) 15 लाख
Answer : 10 लाख
Q. 40) हरियाणा में आम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत राशि बढ़ाकर कितनी की गई है ?
(A) 60 हजार
(B) 70 हजार
(C) 80 हजार
(D) 90 हजार
Answer : 80 हजार
First « Prev « (Page 4 of 4) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2024. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us