Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 31) स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की टॉप टू प्रतिशत साइंटिस्ट की सूची में किस हरियाणवी को स्थान मिला है ?
(A) डॉ. महासिंह पुनिया
(B) प्रो. नरसी राम बिश्नोई
(C) डॉ. बालक नाथ
(D) प्रो. धीरज सिंह अहलावत
Answer : प्रो. नरसी राम बिश्नोई
Q. 32) किस यूनिवर्सिटी ने भगवद् गीता सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया है ?
(A) लुवास यूनिवर्सिटी
(B) चौधरी बंशीलाल यूनिवर्सिटी
(C) कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी
(D) महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी
Answer : कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी
Q. 33) हरियाणा सरकार ने किस नाम से राज्य स्तरीय वन्य जीव संरक्षण पुरस्कार देने का निर्णय लिया है ?
(A) शहीद अमृता देवी बिश्नोई
(B) शहीद भगत सिंह
(C) शहीद लांस नायक सत्येन्द्र धायल
(D) शहीद नीलिमा रानी
Answer : शहीद अमृता देवी बिश्नोई
India Current Affairs February 2025 // February 2025 Current Affairs in Hindi for upcoming exams
Q. 34) हरियाणा के किस जिले में पावर प्लांट लगाने की अनुमति मिली है ?
(A) हिसार
(B) सिरसा
(C) करनाल
(D) यमुनानगर
Answer : यमुनानगर
Q. 35) अमृत योजना के तहत हरियाणा में कितने रुपये खर्च होंगे ?
(A) 827 करोड़
(B) 1227 करोड़
(C) 1727 करोड़
(D) 2227 करोड़
Answer : 1727 करोड़
Q. 36) हरियाणा के किस पर्वतारोही ने दुनिया की 8वीं सबसे ऊंची चोटी माउंट मास्लू फतह की है ?
(A) अशोक कुमार भनवाला
(B) सुनील कुमार रोहिला
(C) दिग्विजय कुमार झा
(D) संदीप कुमार धायल
Answer : सुनील कुमार रोहिला
India Current Affairs September 2024 to February 2025 (Last 6 Months) in Pdf
Q. 37) हरियाणा में कहां स्थित आईआईसीए परिसर में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए कौशल परिषद के बीच समझौता किया गया ?
(A) गोहाना
(B) सफीदों
(C) मंगाली
(D) मानेसर
Answer : मानेसर
Q. 38) चिरायु योजना के तहत हरियाणा में कितनी दुर्लभ बीमारियों का इलाज होता है ?
(A) 22
(B) 33
(C) 44
(D) 55
Answer : 55
Q. 39) हरियाणा में पत्रकारों के लिए कितने रुपये तक बीमा की प्रीमियम राशि का भुगतान अब राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा ?
(A) 8 लाख
(B) 10 लाख
(C) 13 लाख
(D) 15 लाख
Answer : 10 लाख
Q. 40) हरियाणा में आम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत राशि बढ़ाकर कितनी की गई है ?
(A) 60 हजार
(B) 70 हजार
(C) 80 हजार
(D) 90 हजार
Answer : 80 हजार
First « Prev « (Page 4 of 4) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us