Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 11) हरियाणा में सुखराल तालाब के पानी के शुद्धिकरण में किस देश का दूतावास सहयोग करेगा ?
(A) फिनलैंड
(B) स्पेन
(C) माली
(D) कतर
Answer : फिनलैंड
Q. 12) कौन हरियाणवी खिलाडी पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे राउंड में पहुंचे ?
(A) कपिल सुथार
(B) सुमित नागल
(C) सलीम चौधरी
(D) शंकर गिल
Answer : सुमित नागल
Q. 13) केंद्र ने हरियाणा के किन 2 जिलों में सीजीएचएस क्लीनिक खोलने की मंजूरी प्रदान की है ?
(A) हिसार और पलवल
(B) नुहं और अम्बाला
(C) पंचकुला और सोनीपत
(D) रोहतक और रेवाड़ी
Answer : रोहतक और रेवाड़ी
Haryana Current Affairs January to October 2024 (Last 10 Months) in Pdf हरियाणा आर्थिक सर्वेक्षण 2023-2024 के साथ
Q. 14) हरियाणा के मुख्यमंत्री ने किसके द्वारा लिखित पुस्तक 'डॉ बाबासाहेब भीमराव रामजी आम्बेडकर जीवन और चिंतन' का विमोचन किया ?
(A) डॉ सुमेर गिल्ला
(B) डॉ वालिद सलाबी
(C) डॉ कृष्ण गोपाल
(D) डॉ विक्रम माथुर
Answer : डॉ कृष्ण गोपाल
Q. 15) स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में सबसे स्वच्छ राज्य में हरियाणा को कौन सा स्थान मिला ?
(A) 10वां
(B) 14वां
(C) 17वां
(D) 20वां
Answer : 14वां
Q. 16) कौन हरियाणवी प्रिंटिंग तकनीक में डाक्टरेट की उपाधि हासिल करने वाली उत्तर भारत की पहली शिक्षिका बनी है ?
(A) प्रो. कमला रानी
(B) डॉ. ज्योति देवी
(C) प्रो. ज्योति राणा
(D) डॉ. वंदना
Answer : डॉ. वंदना
Haryana Current Affairs September 2024 in Hindi | Haryana Current Affairs 2024 in Hindi
Q. 17) हरियाणा के रिदम सांगवान ने एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप 2023 में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कौन सा पदक जीता है ?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) ये सभी
Answer : कांस्य पदक
Q. 18) अर्जुन अवॉर्ड 2023 से हरियाणा के किस जिले की अंतिम पंघाल को सम्मानित किया गया ?
(A) सिरसा
(B) पलवल
(C) अम्बाला
(D) हिसार
Answer : हिसार
Q. 19) हरियाणा के किस जिले के पहलवान सुनील कुमार को अर्जुन अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया गया ?
(A) सोनीपत
(B) करनाल
(C) रोहतक
(D) जींद
Answer : सोनीपत
Q. 20) हरियाणा के झज्जर जिले की किस खिलाडी को अर्जुन अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया गया ?
(A) सविता पूनिया
(B) कविता दलाल
(C) दीक्षा डागर
(D) अनीता कुमारी
Answer : दीक्षा डागर
First « Prev « (Page 2 of 3) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2024. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us