Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 11) हरियाणा के किन जिलों में गुरु रविदास की 646 वीं जयंती के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया ?
(A) यमुनानगर
(B) गुरुग्राम
(C) जींद
(D) यमुनानगर, गुरुग्राम और जींद
Answer : यमुनानगर, गुरुग्राम और जींद
Q. 12) हरियाणा के कितने जिलों में प्राकृतिक खेती के लिए प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाएंगे ?
(A) 1
(B) 3
(C) 5
(D) 7
Answer : 3
Q. 13) हरियाणा के कौन दो खिलाड़ी सुल्तान जोहर कप जीतने वाली टीम में थे ?
(A) संदीप और जोगिन्द्र
(B) मनदीप और अमनदीप
(C) विनोद और रमेश
(D) दिनेश और संजय
Answer : मनदीप और अमनदीप
Haryana Current Affairs September 2024 to February 2025 (Last 6 Months) in Pdf / Haryana Current Affairs
Q. 14) हरियाणा में हर साल कितने मेगावाट के सौर ऊर्जा प्लांट लगाने की योजना है ?
(A) 500
(B) 1500
(C) 2500
(D) 3500
Answer : 3500
Q. 15) हरियाणा का पहला कौशल वृद्धि केंद्र किस गांव में स्थापित किया गया ?
(A) सातरोड़ खुर्द
(B) गौरैया
(C) उचाना खुर्द
(D) पाबड़ा
Answer : उचाना खुर्द
Q. 16) हरियाणा के किस झोटे ने कृषक रत्न अवार्ड जीता है ?
(A) रूस्तम
(B) मोदी बुल
(C) सुल्तान
(D) हिरा
Answer : रूस्तम
Haryana Current Affairs January 2025 in Hindi | Haryana Current Affairs for HSSC CET, HTET, HPSC etc
Q. 17) हरियाणा के लगभग कितने आंगनबाड़ी केंद्र अब प्राईवेट प्ले-वे स्कूलों की तर्ज पर विकसित किए जाएंगे ?
(A) 1000
(B) 2000
(C) 3000
(D) 4000
Answer : 4000
Q. 18) हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा स्वामी विवेकानन्द स्वर्ण जयंती युवा लेखक सम्मान 2019 के लिए किसे चुना गया ?
(A) डॉ. राकेश कुमार
(B) डॉ. शिवा
(C) डॉ. अजय शर्मा
(D) डॉ. मंगत राम
Answer : डॉ. शिवा
Q. 19) हरियाणा में पंचायती चुनाव में महिलाओं के लिए कितने फीसदी पद आरक्षित किये गए है ?
(A) 25
(B) 33
(C) 50
(D) 75
Answer : 50
Q. 20) हरियाणा के कितने प्रशिक्षकों को वर्ष 2020 में द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित किया गया ?
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Answer : 2
First « Prev « (Page 2 of 7) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us