Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 11) नेशनल ट्रायलथॉन में हरियाणा के राहुल टूरण ने कौन सा पदक जीता ?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) इनमे से कोई नही
Answer : स्वर्ण पदक
Q. 12) हरियाणा के किस गांव में 1 हजार साल पुराना कुआं मिला है ?
(A) पारता गांव
(B) बालू गांव
(C) अयालकी गांव
(D) गौरैया गांव
Answer : बालू गांव
Q. 13) 'वाटर बॉडीज: फर्स्ट सेंसस रिपोर्ट' के अनुसार हरियाणा में कितने जल स्रोत हैं ?
(A) 8 हजार 898
(B) 11 हजार 898
(C) 14 हजार 898
(D) 17 हजार 898
Answer : 14 हजार 898
Haryana Current Affairs January to October 2024 (Last 10 Months) in Pdf हरियाणा आर्थिक सर्वेक्षण 2023-2024 के साथ
Q. 14) हरियाणा के किन 2 जिलों में मदर चाइल्ड अस्पताल बनाए जाएंगे ?
(A) कैथल और सिरसा
(B) हिसार और पलवल
(C) रेवाड़ी और चरखी दादरी
(D) अम्बाला और भिवानी
Answer : कैथल और सिरसा
Q. 15) किस हरियाणवी ने विश्व के अल्ट्रामैन का खिताब जीता है ?
(A) सचिन कादयान
(B) विनोद धायल
(C) राहुल टुरण
(D) नरेश कुंवर सिंह
Answer : राहुल टुरण
Q. 16) भगवान परशुराम के नाम पर किस जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाएगा ?
(A) कैथल
(B) हिसार
(C) भिवानी
(D) चरखी दादरी
Answer : कैथल
Haryana Current Affairs September 2024 in Hindi | Haryana Current Affairs 2024 in Hindi
Q. 17) पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में कितने नए जजों ने पद की शपथ ग्रहण की ?
(A) 3
(B) 5
(C) 8
(D) 10
Answer : 10
Q. 18) हरियाणा सरकार ने फिट बुजुर्गों को सम्मानित करने के लिए कौन से अवार्ड की शुरुआत की है ?
(A) हमारे बुजुर्ग ऑफ द ईयर
(B) हरियाणवी बुड्ढ़े ऑफ द ईयर
(C) फिट सीनियर सिटीजन ऑफ द ईयर
(D) एवरग्रीन सीनियर सिटीजन ऑफ द ईयर
Answer : फिट सीनियर सिटीजन ऑफ द ईयर
Q. 19) हरियाणा में कार्य स्थल पर असंगठित क्षेत्र के श्रमिक की मृत्यु पर सहायता राशि को बढ़ाकर कितना करने की घोषणा की गई है ?
(A) 3 लाख
(B) 3.5 लाख
(C) 4 लाख
(D) 5 लाख
Answer : 4 लाख
Q. 20) पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में कितने नए जज बनाए गए है ?
(A) 2
(D) 11
Answer : 11
First « Prev « (Page 2 of 9) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2024. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us