Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 181) हरियाणा के किस शहर में देश का पहला ग्रीन एनर्जी उत्पादन प्लांट लगाया गया है ?
(A) हिसार
(B) सिरसा
(C) रेवाड़ी
(D) करनाल
Answer : रेवाड़ी
Q. 182) हरियाणा के किस जिले में प्रदेश की 20वीं जेल बनाई गई है ?
(A) पानीपत
(B) चरखी दादरी
(C) नूंह
(D) सिरसा
Answer : नूंह
Q. 183) हरियाणा में हर ब्लॉक में कितने एकड़ में कलस्टर बनाए जाएंगे ?
(A) 10 एकड़
(B) 20 एकड़
(C) 40 एकड़
(D) 50 एकड़
Answer : 50 एकड़
Haryana Current Affairs January to July 2024 (Last 7 Months) in Pdf हरियाणा आर्थिक सर्वेक्षण 2023-2024 के साथ)
Q. 184) महाकवि सूरदास आजीवन साहित्य सम्मान वर्ष 2020 से किसे सम्मानित किया गया ?
(A) डॉ. राजकुमार गौरव
(B) डॉ. सुभाष रस्तोगी
(C) डॉ. अश्विर जैन
(D) डॉ. अतुल चौधरी
Answer : डॉ. सुभाष रस्तोगी
Q. 185) ऑनलाइन ठगी की शिकायत करने के लिए अब कौन सा नया हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है ?
(A) 112
(B) 1450
(C) 1930
(D) 1947
Answer : 1930
Q. 186) हरियाणा के किस जिले में पराली से बिजली का उत्पादन करने वाला देश का पहला ग्रीन एनर्जी प्लांट स्थापित किया गया है ?
(A) रेवाड़ी
(B) भिवानी
(C) महेंद्रगढ़
(D) नुहं
गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में जुलाई 2024 की Group D, C परीक्षाओं में हरियाणा Current Affairs यहां से आये
Q. 187) खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा में कितनी खेल नर्सरी स्थापित करेगा ?
(A) 500
(B) 700
(C) 900
(D) 1100
Answer : 1100
Q. 188) किस जिले का इग्नू अध्ययन केंद्र स्टूडेंट्स के लिए सॉफ्टवेयर विकसित करने वाला प्रदेश का पहला संस्थान बना है ?
(A) झज्जर
(B) करनाल
(C) हिसार
(D) सोनीपत
Answer : हिसार
Q. 189) हरियाणा में कितने नए सैनिक स्कूल खोले जाएंगे ?
(A) 25
(B) 50
(C) 75
(D) 100
Answer : 100
Q. 190) हरियाणा में नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन (नेवा) प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किसने किया ?
(A) बंडारू दत्तात्रय
(B) मनोहर लाल
(C) ज्ञान चंद गुप्ता
(D) अनिल विज
Answer : ज्ञान चंद गुप्ता
First « Prev « (Page 19 of 24) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us