Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 71) विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में दो मैडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी है ?
(A) विनेश फोगाट
(B) दिव्या काकरण
(C) साक्षी मलिक
(D) सपना रानी
Answer : विनेश फोगाट
Q. 72) भारतीय निर्वाचन आयोग ने कौन सी पत्रिका जारी की है ?
(A) पंचायत ई-पत्रिका
(B) बीएलओ ई-पत्रिका
(C) वोट ई-पत्रिका
(D) इनमे से कोई नही
Answer : बीएलओ ई-पत्रिका
Q. 73) एचएयू के किस कृषि विज्ञान केंद्र को देश में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिला है ?
(A) बहल
(B) सफीदों
(C) महेंद्रगढ़
(D) हिसार
Answer : महेंद्रगढ़
Haryana Current Affairs June to November 2024 (Last 6 Months) Pdf Demo
Q. 74) हरियाणा के किस जिले में कपिल देव इंटरनेशनल गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन किया गया ?
(A) फतेहाबाद
(B) गुरुग्राम
(C) झज्जर
(D) सोनीपत
Answer : गुरुग्राम
Q. 75) किस देश में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2022 का आयोजन किया गया ?
(A) मोरिशस
(B) कनाडा
(C) माली
(D) वियना
Answer : कनाडा
Q. 76) हरियाणा में किस थैलेसीमिया से ग्रस्त व्यक्तियों को रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे ?
(A) 1000
(B) 1500
(C) 2000
(D) 2500
Answer : 2500
Haryana Current Affairs October 2024 in Hindi | Haryana Current Affairs for HSSC CET, HTET, HPSC etc
Q. 77) हरियाणा में कार्य स्थल पर असंगठित क्षेत्र के श्रमिक की मृत्यु पर सहायता राशि को बढ़ाकर कितना करने की घोषणा की गई है ?
(A) 3 लाख
(B) 3.5 लाख
(C) 4 लाख
(D) 5 लाख
Answer : 4 लाख
Q. 78) 'मुख्यमंत्री महिला निर्माण श्रमिक सम्मान योजना' के तहत पंजीकृत महिला श्रमिकों को कितने रुपये की सालाना वित्तीय सहायता दी जाती है ?
(A) 1100
(B) 2100
(C) 4100
(D) 5100
Answer : 5100
Q. 79) एनसीसी लेने वाला हरियाणा का पहला और भारत का तीसरा मेडिकल कॉलेज कौन सा बना है ?
(A) फूलचंद मेडिकल कॉलेज
(B) महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज
(C) नीलोखेडी मेडिकल कॉलेज
(D) रतिया मेडिकल कॉलेज
Answer : महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज
Q. 80) डायमंड लीग फाइनल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट कौन बने है ?
(A) रवि दहिया
(B) बजरंग पूनिया
(C) सीमा ढाका
(D) नीरज चोपड़ा
Answer : नीरज चोपड़ा
First « Prev « (Page 8 of 24) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us