Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 1) हरियाणा सरकार ने राज्य में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए कौन सी योजना शुरू की है ?
(A) जल बचाओ कल बचाओ
(B) जल नहीं तो कल नही
(C) मेरा पानी-मेरी विरासत योजना
(D) मेरा जल जीवन
Answer : मेरा पानी-मेरी विरासत योजना
Q. 2) देश का पहला ऑनलाइन पशु उपचार केंद्र हरियाणा के किस शहर में शुरू किया गया ?
(A) रतिया
(B) नारनौल
(C) अम्बाला
(D) सिवानी
Answer : नारनौल
Q. 3) हरियाणा सरकार ने किस फसल की बजाय मक्का, अरहर, ग्वार, तिल आदि बोने की किसानों से अपील की है ?
(A) कपास
(B) धान
(C) गेंहू
(D) बाजरा
Answer : धान
Haryana Current Affairs March 2025 in Hindi | Haryana Current Affairs for HSSC CET, HTET, HPSC etc
Q. 4) ब्रिटिश सेफ्टी काउन्सिल द्वारा जिंदल स्टेनलेस, हिसार लिमिटेड को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
(A) स्टील किंग अवार्ड
(B) विश्व गार्टर अवार्ड
(C) विश्व इंडस्ट्री डेवलपमेंट अवार्ड
(D) अंतराष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार 2020 मेरिट
Answer : अंतराष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार 2020 मेरिट
Q. 5) हरियाणा सरकार ने पानी की बचत के लिए कौन सा अभियान चलाया हुआ है ?
(A) जल ही जीवन है
(C) जल सर्वोपरि है
(D) जल जीवन गंगा
Answer : जल ही जीवन है
Q. 6) हरियाणा के किस जिले में जरूरतमंद परिवारों की सहायता के लिए एडॉप्ट ए फैमिली योजना चलाई गई है ?
(A) हिसार
(B) फतेहाबाद
(C) रेवाड़ी
(D) करनाल
Answer : करनाल
India Current Affairs March 2025 // March 2025 Current Affairs in Hindi for upcoming exams
Q. 7) किस राज्य सरकार ने अगले 1 वर्ष के लिए सरकारी वाहनों की खरीद पर बैन लगाया है ?
(A) पंजाब
(B) केरल
(C) हरियाणा
(D) कर्नाटक
Answer : हरियाणा
Q. 8) हरियाणा सरकार ने किस नाम से एक नए विभाग को शुरू किया है ?
(A) कोरोना सूचना विभाग
(B) नागरिक संसाधन सूचना विभाग
(C) जन जन विभाग
(D) आम जन विभाग
Answer : नागरिक संसाधन सूचना विभाग
Q. 9) कोरोनवायरस के कारण हरियाणा सरकार ने स्टूडेंट्स की पढाई के लिए कौन सा मोबाइल ऐप लांच किया ?
(A) पढो हरियाणा
(B) संपर्क बैठक
(C) ऑनलाइन हरियाणा
(D) पढता हरियाणा
Answer : संपर्क बैठक
Q. 10) हरियाणा की किस पंचायत को ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान अवार्ड-2020 के लिए चुना गया ?
(A) बांढेडी
(B) काहनौर
(C) चमकौर
(D) स्याहडवा
Answer : काहनौर
First « Prev « (Page 1 of 3) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us