Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 11) कौन सा हवाई अड्डा UDAN योजना के तहत 54वां हवाई अड्डा बन गया है ?
(A) अम्बाला
(B) हिसार
(C) भिवानी
(D) करनाल
Answer : हिसार
Q. 12) हरियाणा में वर्ष 2021 के दौरान कितने लिंगानुपात को हासिल करने का लक्ष्य रखा है ?
(A) 935
(B) 945
(C) 955
(D) 965
Answer : 935
Q. 13) हरियाणा सरकार ने राज्य स्तर पर कॉलेज विद्यार्थियों के लिए कितने लाख की पुरस्कार राशि वाली वार्षिक स्टार्ट अप प्रतियोगिता की शुरुआत की है ?
(A) 1 लाख
(B) 2 लाख
(C) 4 लाख
(D) 5 लाख
Answer : 5 लाख
Haryana Current Affairs January to October 2024 (Last 10 Months) in Pdf हरियाणा आर्थिक सर्वेक्षण 2023-2024 के साथ
Q. 14) हरियाणा के किस शहर में कोरोना वैक्सीन का सेंट्रल स्टोर बनाया गया ?
(A) गुरुग्राम
(B) पलवल
(C) करनाल
(D) जींद
Answer : करनाल
Q. 15) हरियाणा के किस जिले में महर्षि वाल्मीकि के नाम से संस्कृत विश्वविद्यालय बनाया गया है ?
(A) रोहतक
(B) फरीदाबाद
(C) गुरुग्राम
(D) कैथल
Answer : कैथल
Q. 16) हरियाणा के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकारी राज्य नामित एजेंसी श्रेणी में कौन सा पुरस्कार जीता ?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
Answer : दूसरा
Haryana Current Affairs September 2024 in Hindi | Haryana Current Affairs 2024 in Hindi
Q. 17) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाँ से न्यू किशनगढ़ के लिए डबल स्टैक को झंडी दिखाकर रवाना किया ?
(A) न्यू मदार
(B) न्यू अटेली
(C) न्यू रेवाड़ी
(D) न्यू फूलेरा
Answer : न्यू अटेली
Q. 18) हरियाणा में फिल्मों के लिए विशेष योगदान पर किसे 'हरियाणा फिल्म गौरव सम्मान' से सम्मानित किया गया ?
(A) यशपाल शर्मा
(B) दिलेर सिंह
(C) सोनू निगम
(D) विकास मलिक
Answer : यशपाल शर्मा
Q. 19) हरियाणा सरकार अब अपनी लगभाग सभी योजनाओं में किसे अनिवार्य रूप से लागु कर रही है ?
(A) फैमिली आईडी
(B) सरल आईडी
(C) आधार आईडी
(D) वोटर आईडी
Answer : फैमिली आईडी
First « Prev « (Page 2 of 2) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2024. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us