Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 3251) हरियाणा सरकार ने सड़क सुरक्षा सप्ताह कब से कब तक मनाया ?
(A) 11 से 31 जनवरी तक
(B) 1 से 31 जनवरी तक
(C) 21 से 31 जनवरी तक
(D) 25 से 31 जनवरी तक
Answer : 1 से 31 जनवरी तक
Q. 3252) राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 12 अगस्त
(B) 12 जनवरी
(C) 12 मार्च
(D) 12 अप्रैल
Answer : 12 जनवरी
Q. 3253) हरियाणा के प्रत्येक जिले में युवा सप्ताह का आयोजन कब से कब तक किया गया ?
(A) 1 से 19 जनवरी तक
(B) 5 से 19 जनवरी तक
(C) 9 से 19 जनवरी तक
(D) 12 से 19 जनवरी तक
Answer : 12 से 19 जनवरी तक
Haryana Roadways Conductor Exam Important Questions | Haryana GK | India GK | Science Questions
Q. 3254) हरियाणा में आउट्सोर्सिंग और डीसी रेट की नौकरियों में एससी वर्ग को कितना आरक्षण दिया गया है ?
(A) 12 %
(B) 10 %
(C) 1 %
(D) 5 %
Answer : 10 %
Q. 3255) हरियाणा राज्य में कितने पत्रकारों और मातृभाषा सत्याग्रहियों की पेंशन को मंजूरी मिली है ?
(A) 163 पत्रकारों और 393 मातृभाषा सत्याग्रहियों को
(B) 3 पत्रकारों और 93 मातृभाषा सत्याग्रहियों को
(C) 63 पत्रकारों और 193 मातृभाषा सत्याग्रहियों को
(D) सभी गलत है
Answer : 63 पत्रकारों और 193 मातृभाषा सत्याग्रहियों को
Q. 3256) 8वीं महिला सब जूनियर नेशनल हॉकी चैम्पियनशिप आयोजन की शुरुआत कब हुई ?
(A) 10 जनवरी 2018
(B) 10 फरवरी 2018
(C) 10 मार्च 2018
(D) 10 अप्रैल 2018
Answer : 10 जनवरी 2018
Most Important Haryana Roadways Conductor Paper Questions - Part 5
Q. 3257) 8वीं महिला सब जूनियर नेशनल हॉकी चैम्पियनशिप का आयोजन कहाँ पर हुआ ?
(A) सिरसा
(B) हिसार
(C) भिवानी
(D) फतेहाबाद
Answer : हिसार
Q. 3258) विश्व हिंदी दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है ?
(A) 20 जनवरी
(B) 10 मार्च
(C) 10 जनवरी
(D) 20 दिसम्बर
Answer : 10 जनवरी
Q. 3259) प्रवासी भारतीय दिवस की शुरुआत कब व् किसने की ?
(A) 2003 में अटल बिहारी वाजपेयी ने
(B) 2006 में मनमोहन सिंह ने
(C) 2013 में अटल बिहारी वाजपेयी ने
(D) 2015 में मनमोहन सिंह ने
Answer : 2003 में अटल बिहारी वाजपेयी ने
Q. 3260) प्रवासी भारतीय दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है ?
(A) 9 मार्च
(B) 19 जून
(C) 9 जनवरी
(D) 29 अगस्त
Answer : 9 जनवरी
First « Prev « (Page 326 of 357) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us