Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 3351) हरियाणा सृजन उत्सव 2017 कहाँ पर आयोजित किया गया ?
(A) हिसार
(B) करनाल
(C) कुरुक्षेत्र
(D) पलवल
Answer : कुरुक्षेत्र
Q. 3352) कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड द्वारा कितने तीर्थ स्थानों को विकसित किया जायेगा ?
(A) 250
(B) 350
(C) 450
(D) 150
Answer : 350
Q. 3353) हरियाणा सरकार ने 60 वर्ष से अधिक आयु के पत्रकारों को कितनी मासिक पेंशन देने की घोषणा की है ?
(A) 5000 ₹
(B) 10000 ₹
(C) 1000 ₹
(D) 7000 ₹
Answer : 10000 ₹
Food and Supply Inspector Important Questions for HSSC in Hindi - Part 3
Q. 3354) हरियाणा में मानव की सबसे पुरानी बस्ती कहाँ मानी गयी है ?
(A) कुणाल
(B) राखी गड्डी
(C) औरंगाबाद
Answer : कुणाल
Q. 3355) हरियाणा का गृह, सिंचाई और बिजली विभाग किस मंत्री के पास है ?
(A) ओमप्रकाश धनखड़
(B) अनिल विज
(C) मुख्य मंत्री मनोहर लाल
(D) कृष्ण पाल
Answer : मुख्य मंत्री मनोहर लाल
Q. 3356) अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है ?
(A) 1 सितंबर को
(B) 21 सितंबर को
(C) 11 सितंबर को
(D) 30 सितंबर को
Answer : 21 सितंबर को
Food and Supply Inspector Questions for HSSC | इंस्पेक्टर फ़ूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट हरियाणा - 2
Q. 3357) हरियाणा में 'खेल महाकुंभ 2017' की शुरुआत कब हुई ?
(A) 24 सितंबर से
(B) 4 सितंबर से
(C) 12 सितंबर से
(D) 29 सितंबर से
Answer : 24 सितंबर से
Q. 3358) हरियाणा विधान सभा की उप-अध्यक्ष संतोष यादव किस विधान सभा सीट से हैं ?
(A) नारनौंद
(B) कलायत
(C) अटेली
(D) पानीपत
Answer : अटेली
Q. 3359) हरियाणा के किस जिले में अंतर्राष्ट्रीय विमानन केंद्र स्थापित किया गया है ?
(A) सिरसा
(B) फतेहाबाद
(C) जींद
(D) हिसार
Answer : हिसार
Q. 3360) हरियाणा के सोनीपत जिले की औद्योगिक संपदा बारही में करीब 600 करोड़ रुपये की लागत से कौन सा कारखाना लगाने की योजना है ?
(A) वॉल्वो बस फेक्टरी
(B) रेल कोच नवीकरण एवं पुनर्वास कारखाना
(C) कोयला कारखाना
(D) बजरी एवं सीमेंट कारखाना
Answer : रेल कोच नवीकरण एवं पुनर्वास कारखाना
First « Prev « (Page 336 of 348) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2024. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us