Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 3391) संसदीय मामलों, शिक्षा विभाग और पर्यटन विभाग के मंत्री राम बिलास शर्मा किस विधान सभा सीट से चुने हुए हैं ?
(A) अटेली
(B) महेंद्रगढ़
(C) रतिया
(D) उकलाना
Answer : महेंद्रगढ़
Q. 3392) वर्तमान में हरियाणा का महान्यायवादी (Advocate General) कौन हैं ?
(A) राम नारायण
(B) मुकुल रोहतगी
(C) बलदेव राज महाजन
(D) माधव प्रसाद
Answer : बलदेव राज महाजन
Q. 3393) अमित कुमार सरोहा ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पुरुष वर्ग के क्लब थ्रो एफ51 स्पर्धा में कौन सा पदक जीता ?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) इनमे से कोई नहीं
Answer : रजत पदक
Taxation and Excise Inspector Questions for HSSC - Excise and Taxation - Part 4
Q. 3394) भारत का पहला स्मार्ट ग्रिड प्रोजेक्ट कहाँ लागु किया जा रहा है ?
(A) अम्बाला
(B) यमुनानगर
(C) गुरुग्राम
(D) मेवात
Answer : गुरुग्राम
Q. 3395) हरियाणा में कहाँ 75 एकड़ में प्लास्टिक पार्क विकसित किया जा रहा है ?
(A) पानीपत
(B) सोनीपत
(D) फरीदाबाद
Answer : पानीपत
Q. 3396) हरियाणा के किस जिले में नेशनल बॉक्सिंग अकादमी का शुभारम्भ किया गया है ?
(A) करनाल
(B) रोहतक
(C) भिवानी
(D) हिसार
Answer : रोहतक
HSSC Taxation and Excise Inspector Exam Important Questions - Part 3
Q. 3397) हरियाणा में कहाँ 100 एकड़ भूमि में फार्मा पार्क विकसित किया जायेगा ?
(A) पंचकुला
(B) महेन्द्रगढ़
(C) पलवल
(D) करनाल
Answer : करनाल
Q. 3398) माउन्ट एवेरेस्ट पर चीन की तरफ से चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी है ?
(A) हरियाणा की सुनीता रानी
(B) पंजाब की गुरप्रीत कौर
(C) हरियाणा की अनीता कुंडू
(D) उत्तर प्रदेश की सौम्य आर्य
Answer : हरियाणा की अनीता कुंडू
Q. 3399) वर्ल्ड फूड इंडिया-2017 कब संपन हुआ ?
(A) 10 से 15 नवंबर के बीच
(B) 3 से 5 नवंबर के बीच
(C) 23 से 25 नवंबर के बीच
(D) 16 से 18 नवंबर के बीच
Answer : 3 से 5 नवंबर के बीच
Q. 3400) राज्य में 27 से 29 अक्टूबर तक तीन दिवसीय सर्वश्रेष्ठ नस्ल के पशुओं के मेले का आयोजन किस जिले में किया गया ?
(B) झज्जर
(C) जींद
Answer : झज्जर
First « Prev « (Page 340 of 357) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us