Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 3421) वाईएमसीए (YMCA) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का नाम किस प्रसिद्ध वैज्ञानिक के नाम पर रखा जायेगा ?
(A) कल्पना चावला
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) जगदीश चन्द्र बसु
(D) पंडित भगवत दयाल
Answer : जगदीश चन्द्र बसु
Q. 3422) हरियाणा सरकार ने सजावटी मछली हैचरी किस जिले में स्थापित की है ?
(A) झज्जर
(B) पानीपत
(C) सोनीपत
(D) रोहतक
Answer : झज्जर
Q. 3423) हरियाणा सरकार ने राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की तर्ज पर किस कमेटी को बनाने का निर्णय किया है ?
(A) राज्य वन्यजीव बोर्ड
(B) राज्य वन्य विभाग
(C) राज्य जीव बोर्ड
(D) इनमे से कोई नहीं
Answer : राज्य वन्यजीव बोर्ड
GST Questioins for HSSC Taxation Inspector - Excise and Taxation Department Haryana
Q. 3424) हरियाणा में NSG का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ?
(A) मानेसर
(B) पलवल
(C) मेवात
(D) बहादुरगढ़
Answer : मानेसर
Q. 3425) हरियाणा में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कितने किलोमीटर की परिधि में महिला महाविद्यालय स्थापित किये जायेंगे ?
(A) प्रत्येक 20 किलोमीटर
(B) प्रत्येक 10 किलोमीटर
(C) प्रत्येक 30 किलोमीटर
(D) प्रत्येक 40 किलोमीटर
Answer : प्रत्येक 20 किलोमीटर
Q. 3426) हरियाणा में गेहूं भंडारण किन देशो की तर्ज पर होगा ?
(A) मारीशस
(B) साउथ अफ्रिका
(C) ये दोनों
Answer : ये दोनों
Agriculture General Knowledge Important Questions for HSSC in hindi - Part 4
Q. 3427) हरियाणा सरकार ने किस जिले में आरोग्यम नाम से मोटरसाइकिल एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की है ?
(A) करनाल
(B) अम्बाला
(C) फरीदाबाद
(D) पंचकुला
Answer : पंचकुला
Q. 3428) पलवल में बन रहे कौशल विकास विश्विद्यालय का नाम क्या है ?
(A) महाराणा प्रताप कौशल विश्विद्यालय
(B) विश्वकर्मा कौशल विश्विद्यालय
(C) पलवल कौशल विश्विद्यालय
(D) प्रधानमंत्री कौशल विश्विद्यालय
Answer : विश्वकर्मा कौशल विश्विद्यालय
Q. 3429) हरियाणा का पहला हाईटेक गाय मसाज पार्लर फार्म प्रोजेक्ट कहाँ पर स्थापित किया जा रहा है ?
(A) रोहतक
(B) पंचकुला
(C) भिवानी
(D) हिसार
Answer : हिसार
Q. 3430) हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष कौन हैं ?
(A) कुलदीप शर्मा
(B) कँवर पाल
(C) कप्तान सिंह सौलंकी
(D) बनवारी लाल
Answer : कँवर पाल
First « Prev « (Page 343 of 357) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us