Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 3481) राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित हॉकी खिलाड़ी सरदार सिंह कहाँ से है ?
(A) पंचकुला
(B) पेहवा
(C) संतनगर
(D) भुना
Answer : संतनगर
Q. 3482) हरियाणा की सबसे बड़ी और अत्याधुनिक आईटीआई कहाँ पर बनाई जा रही है ?
(A) तिगांव
(B) जसिया
(C) कौल
(D) समालखा
Answer : तिगांव
Q. 3483) हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज किस विधान सभा सीट से चुने हुए हैं ?
(A) जगाधरी
(B) करनाल
(C) पेहवा
(D) अम्बाला कैंट
Answer : अम्बाला कैंट
Famous Cities of Haryana and their Nickname | हरियाणा के प्रसिद्ध शहर व उनके उपनाम
Q. 3484) हरियाणा के कानून और विधि सम्बन्धी मंत्रालय किसके पास है ?
(A) अनिल विज
(B) कमल गुप्ता
(C) कैप्टन अभिमन्यु
(D) राव नरबीर
Answer : कैप्टन अभिमन्यु
Q. 3485) हरियाणा के प्रत्येक जिले में खेलों के लिए कितने करोड़ रुपये की लागत के स्वर्ण जयंती इंडोर स्टेडियम बनाये गये ?
(A) 35 करोड़
(B) 30 करोड़
(C) 25 करोड़
(D) 15 करोड़
Answer : 25 करोड़
Q. 3486) हरियाणा के प्रत्येक जिले में उसके किसी लोकप्रिय खेल के लिए 5 करोड़ रुपये की कौन सी योजना लागु हुई ?
(A) स्वर्ण जयंती सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
(B) रजत जयंती सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
(C) खेलो इंडिया
(D) खेल खेल में सिखों
Answer : स्वर्ण जयंती सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
National Symbols of India - भारत के राष्ट्रीय प्रतीक ( चिन्ह ) | Most Important for all Exams
Q. 3487) हरियाणा में 22 वां जिला कब बनाया गया है ?
(A) 4 दिसम्बर, 2017
(B) 4 दिसम्बर, 2016
(C) 24 दिसम्बर, 2016
(D) 24 दिसम्बर, 2017
Answer : 4 दिसम्बर, 2016
Q. 3488) हरियाणा में 22 वां जिला कौनसा बनाया गया है ?
(A) पलवल
(B) नुह
(C) चरखी दादरी
(D) भिवानी
Answer : चरखी दादरी
Q. 3489) हाल ही में किस जिले को पुलिस कमिश्नरी प्रणाली से बाहर किया गया है ?
(A) पानीपत
(B) कुरुक्षेत्र
(C) अम्बाला
(D) हिसार
Answer : अम्बाला
Q. 3490) 'ऑपरेशन दुर्गा' किस्से सम्बंधित है ?
(A) दुर्गा पूजा के लिए
(B) मनचलों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए
(C) आतंकवाद के खिलाफ
(D) इनमे से कोई नहीं
Answer : मनचलों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए
First « Prev « (Page 349 of 357) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us