Haryana GK Current Affairs June 2019









Q. 1) हरियाणा सरकार ने किस तारीख को नशीली दवाओं के सेवन व अवैध तस्करी के विरूद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया ?

(A) 2 जून

(B) 14 जून

(C) 26 जून

(D) 30 जून

View in Details

 

Answer : 26 जून



Q. 2) प्रदेश में योग को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार ने किसका गठन किया है ?

(A) आधुनिक योग परिषद

(B) हरियाणा योग परिषद

(C) योग आयोग हरियाणा

(D) हरियाणा स्वास्थ्य आयोग

View in Details

 

Answer : हरियाणा योग परिषद


Q. 3) एम्स की एमडीएस परीक्षा में हरियाणा की किस बेटी ने टॉप किया है ?

(A) अनीता यादव

(B) गरिमा अरोड़ा

(C) अनु कुमारी

(D) देविका रानी

View in Details

 

Answer : गरिमा अरोड़ा



February 2023 Current Affairs in Hindi for upcoming exams - February 2023 current affairs with pdf


Q. 4) एनजीटी ने हरियाणा के कितने गांवों को मॉडल गांव बनाने के लिए चुना है ?

(A) 83

(B) 112

(C) 152

(D) 203

View in Details

 

Answer : 152


Q. 5) हरियाणा सरकार ने अत्याचार से पीड़ितों की सहायता राशि बढाकर अब कितनी कर दी है ?

(A) 8000 रूपए

(B) 8500 रूपए

(C) 9000 रूपए

(D) 10000 रूपए

View in Details

 

Answer : 10000 रूपए


Q. 6) 9वीं सब जूनियर वुमन नेशनल हॉकी प्रतियोगिता का खिताब किस टीम ने जीता ?

(A) हरियाणा

(B) मध्यप्रदेश

(C) झारखण्ड

(D) रेलवे

View in Details

 

Answer : हरियाणा



Haryana Current Affairs January to February 2023 in Hindi - PDF


Q. 7) हरियाणा में 7वीं आर्थिक गणना का काम भारत सरकार के किस मंत्रालय द्वारा करवाया जा रहा है ?

(A) वित मंत्रालय

(B) आर्थिक सर्वेक्षण मंत्रालय

(C) सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय

(D) केन्द्रीय जलवायु मंत्रालय

View in Details

 

Answer : सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय


Q. 8) हाल ही में सम्पूर्ण हरियाणा में कब संत कबीर जयंती मनाई गई ?

(A) 10 मई

(B) 1 जून

(C) 17 जून

(D) 26 जून

View in Details

 

Answer : 17 जून


Q. 9) हरियाणा के किस जिले में 11 से 13 जून तक मंच उद्घोषक कार्यशाला का आयोजन किया गया ?

(A) कुरुक्षेत्र

(B) कैथल

(C) सिरसा

(D) पलवल

View in Details

 

Answer : कुरुक्षेत्र



Q. 10) हरियाणा में 21 जून 2019 को राज्य स्तरीय योग दिवस का आयोजन किस जिले में किया गया ?

(A) रोहतक

(B) करनाल

(C) हिसार

(D) अम्बाला

View in Details

 

Answer : रोहतक



First « Prev « (Page 1 of 6) » Next » Last