Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
Q. 1) नीरज चोपड़ा को किस पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
(A) पद्म विभूषण
(B) पद्म भूषण
(C) पद्म श्री
(D) ये सभी
Answer : पद्म श्री
Q. 2) बुलगारिया में आयोजित स्ट्रेंडजा कप में मुक्केबाज नीतू घनघस ने कौन सा पदक जीता ?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
Answer : स्वर्ण पदक
Q. 3) हरियाणा के किस गांव की पहाड़ी के बीच चेक डैम बनाया जाएगा ?
(A) डाडम गांव
(B) मूसनौता गांव
(C) कंवारी गांव
(D) सोहना गांव
Answer : मूसनौता गांव
Current Affairs February 2022 to January 2023 (Last 1 Year) PDF
Q. 4) हरियाणा में सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यम को बढ़ावा देने के लिए किस अनूठी पहल को शुरू किया गया है ?
(A) जागृति
(B) जानकारी
(C) पदमा
(D) सुरेख
Answer : पदमा
Q. 5) हरियाणा के किस शहर में देश का पहला ग्रीन एनर्जी उत्पादन प्लांट लगाया गया है ?
(A) हिसार
(B) सिरसा
(C) रेवाड़ी
(D) करनाल
Answer : रेवाड़ी
Q. 6) हरियाणा के किस जिले में प्रदेश की 20वीं जेल बनाई गई है ?
(A) पानीपत
(B) चरखी दादरी
(C) नूंह
(D) सिरसा
Answer : नूंह
Haryana Current Affairs December 2022 with Pdf | Haryana Current Affairs for HSSC CET Exam 2023
Q. 7) हरियाणा में हर ब्लॉक में कितने एकड़ में कलस्टर बनाए जाएंगे ?
(A) 10 एकड़
(B) 20 एकड़
(C) 40 एकड़
(D) 50 एकड़
Answer : 50 एकड़
Q. 8) महाकवि सूरदास आजीवन साहित्य सम्मान वर्ष 2020 से किसे सम्मानित किया गया ?
(A) डॉ. राजकुमार गौरव
(B) डॉ. सुभाष रस्तोगी
(C) डॉ. अश्विर जैन
(D) डॉ. अतुल चौधरी
Answer : डॉ. सुभाष रस्तोगी
Q. 9) ऑनलाइन ठगी की शिकायत करने के लिए अब कौन सा नया हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है ?
(A) 112
(B) 1450
(C) 1930
(D) 1947
Answer : 1930
Q. 10) हरियाणा के किस जिले में पराली से बिजली का उत्पादन करने वाला देश का पहला ग्रीन एनर्जी प्लांट स्थापित किया गया है ?
(A) रेवाड़ी
(B) भिवानी
(C) महेंद्रगढ़
(D) नुहं
First « Prev « (Page 1 of 2) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2023. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us