Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 1) किस हरियाणवी ने 40 किलो के युवक को दांतों से उठाकर 250 मीटर की दौड़ लगाते हुए विश्व रिकॉर्ड बनाया ?
(A) नरेंद मेहता
(B) संजय कल्याना
(C) बिजेंद्र सिंह
(D) देवेन्द्र धायल
Answer : बिजेंद्र सिंह
Q. 2) हरियाणा संस्कृत अकादमी ने महर्षि वाल्मीकि सम्मान 2019 के लिए किन्हें चुना है ?
(A) डॉ. सत्येंद्र प्रकाश
(B) डॉ. राजेन्द्र सिंह
(C) डॉ. नरेश धायल
(D) डॉ. मंगल सेन चौधरी
Answer : डॉ. सत्येंद्र प्रकाश
Q. 3) मुख्यमंत्री मनोहर लाल 17 अक्टूबर को एक साथ कितने 'हर हित स्टोर' का उद्घाटन किया ?
(A) 41
(B) 51
(C) 61
(D) 71
Answer : 71
India Current Affairs October 2024 // October 2024 Current Affairs in Hindi for upcoming exams
Q. 4) हरियाणा स्टेट एनवायरमेंट इम्पैक्ट असेसमेंट अथॉरिटी का नया चेयरमैन किन्हें नियुक्त किया गया है ?
(A) देवेन्द्र भाम्भू
(B) किरण पाल चौधरी
(C) समीर पाल सरो
(D) निशांत धायल
Answer : समीर पाल सरो
Q. 5) हरियाणा के किस विश्वविद्यालय द्वारा गोयल पुरस्कार दिया जाता है ?
(A) चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय
(B) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
(C) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
(D) लुवास विश्वविद्यालय
Answer : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
Q. 6) कौन हरियाणवी 'किसमें कितना है दम के सीजन-7' की विजेता बनीं है ?
(A) तृप्ति जैन
(B) आनन्दी रात्रा
(C) सृष्टि दहिया
(D) जयश्री देवी
Answer : सृष्टि दहिया
India Current Affairs January to October 2024 (Last 10 Months) in Pdf / National Current Affairs 2024
Q. 7) हरियाणा में पहली बार तितलियों पर सर्वे के लिए किस जिले के 10 गांवों को चुना गया है ?
(A) रेवाड़ी
(B) हिसार
(C) भिवानी
(D) सिरसा
Answer : रेवाड़ी
Q. 8) एफएसएसएआई द्वारा जारी फूड इंडेक्स में हरियाणा को कौन सा स्थान मिला ?
(A) 5वां
(B) 9वां
(C) 12वां
(D) 15वां
Answer : 12वां
Q. 9) करनाल में बसताड़ा टोल प्लाजा पर हुए घटनाक्रम की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने के लिए किन्हें जांच आयुक्त नियुक्त किया है ?
(A) के पी विजयन
(B) सोमनाथ अग्रवाल
(C) विक्रमजीत सेन
(D) विनोद धायल
Answer : सोमनाथ अग्रवाल
Q. 10) हरियाणा सरकार ने स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित करने के लिए कौन सा पोर्टल लांच किया ?
(A) समर्पण पोर्टल
(B) धायल एडू पोर्टल
(C) कारसेवक पोर्टल
(D) स्व ध्यान पोर्टल
Answer : समर्पण पोर्टल
First « Prev « (Page 1 of 2) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2024. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us