Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 11) आयुष्मान भारत के तहत अब किस एज ग्रुप के लोगों को भी मुफ्त इलाज मिलेगा ?
(A) 40+
(B) 50+
(C) 60+
(D) 70+
Answer : 70+
Q. 12) साइबर अपराध नियंत्रण को लेकर देशभर में बेहतर काम करने पर हरियाणा पुलिस के किस अधिकारी को सम्मानित किया गया ?
(A) शत्रुजीत कपूर
(B) शकील अहमद
(C) किरण मोर
(D) दीपक सहारण
Answer : शत्रुजीत कपूर
Q. 13) हाल ही में किस समूह ने हरियाणा में बढ़ते पर्यावरण संकट के जवाब में हरियाणा हरित घोषणा-पत्र 2024 के विकास की पहल की है ?
(A) हरित हरियाणा समूह
(B) अरावली बचाओ समूह
(C) वसुधेव कुटुम्बकम् समूह
(D) पीपुल फॉर अरावली समूह
Answer : पीपुल फॉर अरावली समूह
Haryana Current Affairs January to October 2024 (Last 10 Months) in Pdf हरियाणा आर्थिक सर्वेक्षण 2023-2024 के साथ
Q. 14) पेरिस पैरालिंपिक 2024 में हरियाणा ने कुल कितने पदक जीते ?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
Answer : 8
Q. 15) एनआरआरयू यूनिवर्सिटी थाईलैंड ने हरियाणा की किस यूनिवर्सिटी के साथ अध्ययन-अध्यापन व शोध के क्षेत्र में मिलकर काम करने का समझौता किया है ?
(A) चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय
(B) लुवास विश्वविद्यालय
(C) हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय
(D) महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय
Answer : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय
Q. 16) किस हरियाणवी कंपनी ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के लिए स्टील की आपूर्ति की है ?
(A) चौधरी स्टील्स
(B) जिंदल स्टेनलेस
(C) गुरुग्राम स्टेनलेस स्टील
(D) उपरोक्त सभी
Answer : जिंदल स्टेनलेस
Haryana Current Affairs September 2024 in Hindi | Haryana Current Affairs 2024 in Hindi
Q. 17) पेरिस पैरालिंपिक 2024 में हरियाणवी तीरंदाज हरविंदर सिंह ने कौन सा पदक जीता ?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) ये सभी
Answer : स्वर्ण पदक
Q. 18) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 से हरियाणा के किन शिक्षकों को सम्मानित किया ?
(A) अविनाशा शर्मा और चारू मैनी
(B) पल्लवी जैन और दीप्ती कुमारी
(C) दीपिका रानी और संजना चौधरी
(D) आरुशी मेहरा और सोनिया रानी
Answer : अविनाशा शर्मा और चारू मैनी
Q. 19) फॉर्च्यून इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, टॉप-10 अमीर लिस्ट में इकलौती महिला कौन है ?
(A) ईशा अम्बानी
(B) सावित्री जिंदल
(C) नीलिमा अदानी
(D) नीता अम्बानी
Answer : सावित्री जिंदल
Q. 20) पेरिस पैरालंपिक में हरियाणा के सुमित अंतिल ने पुरुषों की भाला फेंक F64 वर्ग में कौन सा पदक जीता ?
(D) इनमे से कोई नही
First « Prev « (Page 2 of 3) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2024. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us