Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 101) राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत बेहतर काम करने पर किस राज्य को सम्मानित किया गया है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) असम
(D) हरियाणा
Answer : हरियाणा
Q. 102) हरियाणा प्रदेश में 401 व्यायामशालाओं का उद्घाटन कब किया गया ?
(A) 1 मई
(B) 5 मई
(C) 10 मई
(D) 15 मई
Answer : 5 मई
Q. 103) हरियाणा के मुख्यमंत्री का नया मीडिया सलाहकार किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) राजीव जैन
(B) अशोक खुल्लर
(C) भारत भूषण भारती
(D) कुलवंत सिंह
Answer : राजीव जैन
Haryana Current Affairs January to June 2024 (Last 6 Months) in Pdf हरियाणा आर्थिक सर्वेक्षण 2023-2024 के साथ)
Q. 104) हरियाणा सरकार ने कब प्रदेश के सभी जिलों में सही तरीके से उज्जवला दिवस मनाया ?
(A) 10 अप्रैल 2018
(B) 15 अप्रैल 2018
(C) 20 अप्रैल 2018
(D) 25 अप्रैल 2018
Answer : 20 अप्रैल 2018
Q. 105) प्रदेश सरकार ने तत्काल पासपोर्ट मिलने की अवधि घटाकर कितनी कर दी है ?
(A) 24 घंटे
(B) 48 घंटे
(C) 72 घंटे
(D) 140 घंटे
Answer : 72 घंटे
Q. 106) किस सरकार को किसानों को 'सीधा लाभ हस्तांतरण में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन' के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया ?
(A) पंजाब सरकार
(B) हरियाणा सरकार
(C) झारखंड सरकार
(D) गोवा सरकार
Answer : हरियाणा सरकार
Haryana Current Affairs May 2024 in Hindi for Haryana Police, CET 2024 etc Exams
Q. 107) राज्य में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में प्रगतिशील विकास को बढ़ावा देने के लिए कौन सी नई नीति बनाई जा रही है ?
(A) हरियाणा कृषि-व्यवसाय और खाद्य प्रसंस्करण नीति 2018
(B) हरियाणा कृषि योजना
(C) तरक्की योजना
(D) विस्तार योजना
Answer : हरियाणा कृषि-व्यवसाय और खाद्य प्रसंस्करण नीति 2018
Q. 108) नकली बीज व पेस्टीसाइड से होने वाले नुक्सान के जोखिम से किसानों को बचाने के लिए जल्द ही हरियाणा सरकार कौन सा अधिनियम ला रही है ?
(A) नया बीज अधिनियम
(B) आरोग्य अधिनियम
(C) सुरक्षा अधिनियम
(D) बचाव अधिनियम
Answer : नया बीज अधिनियम
Q. 109) फाइटर प्लेन में अकेले उड़ान भर कर इतिहास रचने वाली दूसरी महिला भावना कंठ हरियाणा के किस जिले से सम्बंधित है ?
(A) सिरसा
(B) जींद
(C) रोहतक
(D) अम्बाला
Answer : अम्बाला
Q. 110) हरियाणा से किस राज्यसभा सदस्य का कार्यकाल पूरा होने पर चुनाव हुए ?
(A) कुमारी शैलजा
(B) शादी लाल बत्रा
(C) अशोक तंवर
(D) दीपेन्द्र हुड्डा
Answer : शादी लाल बत्रा
First « Prev « (Page 11 of 13) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2024. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us