Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 51) 34वें इंटरनेशनल सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में किस राज्य को थीम-स्टेट बनाया गया है ?
(A) उत्तराखंड
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश
Answer : हिमाचल प्रदेश
Q. 52) 34वें इंटरनेशनल सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में किस देश को पार्टनर कंट्री बनाया गया है ?
(A) किर्गिस्तान
(B) मिस्र
(C) उज्बेकिस्तान
(D) थाईलैंड
Answer : उज्बेकिस्तान
Q. 53) जनवरी 2020 तक हरियाणा के कितने गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है ?
(A) 2122
(B) 3436
(C) 3987
(D) 4463
Answer : 4463
Haryana Current Affairs January to December 2024 (Last 1 Year) in Pdf आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 साथ
Q. 54) हरियाणा का कौन सा जिला 'स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2019 पुरस्कार' के तहत पहले स्थान पर रहा ?
(A) फरीदाबाद
(B) करनाल
(C) गुरुग्राम
(D) रेवाड़ी
Answer : फरीदाबाद
Q. 55) हरियाणा में 2019 में कौन सी विधानसभा के चुनाव हुए ?
(A) 12वीं
(B) 13वीं
(C) 14वीं
(D) 15वीं
Answer : 14वीं
Q. 56) हरियाणा पुलिस को स्कॉच शिखर सम्मेलन-2019 के दौरान किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
(A) स्कॉच स्वर्ण पुरस्कार
(B) स्कॉच कांस्य पुरस्कार
(C) स्कॉच रजत पुरस्कार
(D) स्कॉच शिखर पुरस्कार
Answer : स्कॉच कांस्य पुरस्कार
Haryana Current Affairs November 2024 in Hindi
Q. 57) ऐतिहासिक पंखा मेला हरियाणा के किस जिले में लगता है ?
(B) हिसार
(C) फतेहाबाद
(D) पानीपत
Q. 58) हरियाणा के किस जिले में ट्रैफिक चालान से संबंधित मामलों के निपटाने के लिए वर्चुअल कोर्ट शुरू की गई है ?
(A) सिरसा
(C) जींद
(D) फरीदाबाद
Q. 59) हरियाणा के राज्यपाल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह 2019 के अवसर पर किस जिले में ध्वजारोहण किया ?
(A) फतेहाबाद
(B) फरीदाबाद
(D) पलवल
Q. 60) हरियाणा सरकार ने जिला परिषदों के पूर्व उपाध्यक्षों को कितनी पेशन देने का फैसला किया है ?
(A) 500 रुपये
(B) 1000 रुपये
(C) 1500 रुपये
(D) 2000 रुपये
Answer : 1000 रुपये
First « Prev « (Page 6 of 15) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us