Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 71) वाईएमसीए, फरीदाबाद के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए किस सम्मान से सम्मानित किया गया है ?
(A) विश्व गुरु शिरोमणि सम्मान
(B) शिक्षा गुरु सम्मान
(C) रंकबन्धु शिक्षा शिरोमणि सम्मान
(D) द्रोणाचार्य सम्मान
Answer : रंकबन्धु शिक्षा शिरोमणि सम्मान
Q. 72) आईपीएल के 12वें संस्करण में हरियाणा के राहुल तेवतिया किस टीम से खेले ?
(A) दिल्ली कैपिटल
(B) रॉयल चैलेंजर बंगलौर
(C) राजस्थान रॉयल्स
(D) चेन्नई सुपरकिंग्स
Answer : दिल्ली कैपिटल
Q. 73) हरियाणा सरकार ने कितनी जातियों को घुमंतू में शामिल करने के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की है ?
(A) 3
(B) 6
(C) 10
(D) 13
Answer : 6
Haryana Current Affairs June to November 2024 (Last 6 Months) Pdf Demo
Q. 74) सुप्रीम कोर्ट ने किस पहाड़ी क्षेत्र में निर्माण की इजाजत देने वाले हरियाणा के कानून पर रोक लगाने के निर्देश दिए है ?
(A) अरावली पहाड़ी
(B) शिवालिक पहाड़ी
(C) तोशाम पहाड़ी
(D) सिरसा पहाड़ी
Answer : अरावली पहाड़ी
Q. 75) हरियाणा युवा आयोग का चेयरमैन किन्हें नियुक्त किया गया है ?
(A) जवाहर यादव
(B) यादविंद्र सिंह संधू
(C) नरेश कुमार उपमन्यु
(D) राव नरेश इन्द्रजीत
Answer : यादविंद्र सिंह संधू
Q. 76) हरियाणा कलारत्न पुरस्कार कितने वर्ष तक के कलाकारों के लिए है ?
(A) 35 वर्ष से कम
(B) 55 वर्ष से कम
(C) 45 वर्ष से अधिक
(D) 55 वर्ष से अधिक
Answer : 55 वर्ष से अधिक
Haryana Current Affairs October 2024 in Hindi | Haryana Current Affairs for HSSC CET, HTET, HPSC etc
Q. 77) हरियाणा कलाश्री पुरस्कार कितने वर्ष तक के कलाकारों के लिए है ?
(A) 20 से 35 वर्ष तक
(B) 30 से 45 वर्ष तक
(C) 40 से 55 वर्ष तक
(D) 50 से 65 वर्ष तक
Answer : 40 से 55 वर्ष तक
Q. 78) हरियाणा कला प्रवीण पुरस्कार कितने वर्ष तक के कलाकारों के लिए है ?
(A) 10 वर्ष तक
(B) 20 वर्ष तक
(C) 30 वर्ष तक
(D) 40 वर्ष तक
Answer : 40 वर्ष तक
Q. 79) 33वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का उद्घाटन किसने किया ?
(A) मनोहर लाल खट्टर
(B) ओम प्रकाश धनखड़
(C) देवेन्द्र फडणवीस
(D) योगी आदित्यनाथ
Answer : देवेन्द्र फडणवीस
Q. 80) 33वां अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला कब से कब तक चला है ?
(A) 1 से 15 फरवरी
(B) 1 से 17 फरवरी
(C) 2 से 18 फरवरी
(D) 4 से 19 फरवरी
Answer : 1 से 17 फरवरी
First « Prev « (Page 8 of 15) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us