Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 21) केंद्र सरकार ने पराली जलाने पर लगने वाले जुर्माना को बढ़ाकर कितना कर दिया है ?
(A) दोगुना
(B) तिगुना
(C) चौगुना
(D) दसगुना
Answer : दोगुना
Q. 22) उत्तर भारत की सबसे ऊंची महालक्ष्मी की मूर्ति हरियाणा में कहाँ स्थित है ?
(A) अग्रोहा
(B) डबवाली
(C) पिहोवा
(D) पलवल
Answer : अग्रोहा
Q. 23) फोर्ब्स की रिपोर्ट 'इंडियाज 100 रिचेस्ट 2024' के मुताबिक कौन हरियाणवी भारत में सबसे अमीर महिला है ?
(A) सावित्री जिंदल
(B) रौशनी नादर
(C) ईशा बजाज
(D) कांता हुड्डा
Answer : सावित्री जिंदल
Haryana Current Affairs September 2024 to February 2025 (Last 6 Months) in Pdf / Haryana Current Affairs
Q. 24) हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में कितनी महिला प्रत्याशी विजेता बनीं ?
(A) 5
(B) 9
(C) 13
(D) 17
Answer : 13
Q. 25) कौन हरियाणवी 5वीं बार विश्व के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची में शामिल हुए है ?
(A) प्रो. संपत शर्मा
(B) प्रो. डॉ. राघवेंद्र तंवर
(C) प्रो. नरसीराम बिश्नोई
(D) प्रो. सुधीकान्त भारद्वाज
Answer : प्रो. नरसीराम बिश्नोई
Q. 26) हरियाणा के किस विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने वियरेबल डिजास्टर इमरजेंसी कम्युनिकेशन डिवाइस को विकसित किया है ?
(A) गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
(B) चौधरी बंशीलाल विश्वविद्यालय
(C) लुवास विश्वविद्यालय
(D) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
Answer : गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
Haryana Current Affairs January 2025 in Hindi | Haryana Current Affairs for HSSC CET, HTET, HPSC etc
Q. 27) पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला की जगतसुख चोटी पर किस हरियाणवी पर्वतारोही ने तिरंगा फहराया है ?
(A) विकास राणा
(B) कविता दलाल
(C) मीनू कालीरमन
(D) शर्मीला रानी
Answer : मीनू कालीरमन
Q. 28) किस हरियाणवी कंपनी ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के लिए स्टील की आपूर्ति की है ?
(A) चौधरी स्टील्स
(B) जिंदल स्टेनलेस
(C) गुरुग्राम स्टेनलेस स्टील
(D) उपरोक्त सभी
Answer : जिंदल स्टेनलेस
Q. 29) फॉर्च्यून इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, टॉप-10 अमीर लिस्ट में इकलौती महिला कौन है ?
(A) ईशा अम्बानी
(B) सावित्री जिंदल
(C) नीलिमा अदानी
(D) नीता अम्बानी
Q. 30) किस हरियाणवी विश्वविद्यालय की टीम को इस्तेमाल किए गए कागज से स्याही निकालने की डिंकिंग विधि का पेटेंट मिला है ?
(A) लुवास विश्वविद्यालय
(B) गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय
(C) चौधरी बंशीलाल विश्वविद्यालय
(D) चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
Answer : गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय
First « Prev « (Page 3 of 44) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us