Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 301) हरियाणा सिविल एविएशन विभाग के अंतर्गत हरियाणा में कितने फ्लाइंग क्लब मौजूद है ?
(A) 1
(B) 3
(C) 7
(D) 11
Answer : 3
Q. 302) हरियाणा के किस विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने स्वयं विघटित हो सकने वाले बायो प्लास्टिक बनाने की तकनीक की खोज की है ?
(A) हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
(B) चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी
(C) चौधरी बंशीलाल विश्वविद्यालय
(D) कुरुक्षेत्रा यूनिवर्सिटी
Answer : हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
Q. 303) इंडोनेशिया में आयोजित एशियन पैरा गेम्स-2018 में किस हरियाणवी खिलाडी ने क्लब थ्रो में देश को गोल्ड मेडल दिलाया ?
(A) रुपिता रानी
(B) विजया वर्मा
(C) एकता भ्याण
(D) सीमा शर्मा
Answer : एकता भ्याण
December 2023 Current Affairs in Hindi for upcoming exams
Q. 304) हरियाणा नस्ल की गाय ने कितने किलोग्राम दूध देकर इस तरह की देसी नस्ल की गाय में राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया है ?
(A) 18.4 किलोग्राम
(B) 19.2 किलोग्राम
(C) 20.6 किलोग्राम
(D) 23.1 किलोग्राम
Answer : 20.6 किलोग्राम
Q. 305) हरियाणा सरकार किस विभाग के साथ मिलकर पुरातत्व से संबंधित वैज्ञानिक अध्ययन करने वालों को छात्रवृत्ति प्रदान करेगी ?
(A) पुरातत्व और संग्रहालय विभाग
(B) शिक्षा और संचार विभाग
(C) पुरातत्व और संचार विभाग
(D) संचार और संग्रहालय विभाग
Answer : पुरातत्व और संग्रहालय विभाग
Q. 306) हरियाणा के किस न्यायाधीश को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था ?
(A) न्यायमूर्ति विक्रम सिंह
(B) न्यायमूर्ति सूर्यकांत
(C) न्यायमूर्ति शादीलाल
(D) न्यायमूर्ति विपेन देव
Answer : न्यायमूर्ति सूर्यकांत
India Current Affairs July to December 2023 (Last 6 Months) in Pdf
Q. 307) हरियाणा के किस एयरपोर्ट को एयरोड्रम के लिए लाइसेंस मिला है ?
(A) करनाल एयरपोर्ट
(B) हिसार एयरपोर्ट
(C) भिवानी एयरपोर्ट
(D) नारनौल एयरपोर्ट
Answer : हिसार एयरपोर्ट
Q. 308) प्रो कबड्डी लीग 2018 के लिए हरियाणा स्टीलर्स ने अपना कप्तान किसे बनाया है ?
(A) सुरेंद्र नाडा
(B) मोनू गोयत
(C) अजय ठाकुर
(D) अनूप कुमार
Answer : मोनू गोयत
Q. 309) हरियाणा में पहली बार राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार कब प्रदान किये गए है ?
(A) 22 जनवरी 2018
(B) 22 अप्रैल 2018
(C) 22 जुलाई 2018
(D) 22 सितम्बर 2018
Answer : 22 सितम्बर 2018
Q. 310) हरियाणा सरकार ने हरपथ नामक मोबाइल एप को कब लांच किया था ?
(A) 15 सितंबर 2016
(B) 15 सितंबर 2017
(C) 15 सितंबर 2018
(D) 15 सितंबर 2014
Answer : 15 सितंबर 2017
First « Prev « (Page 31 of 44) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us