Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 341) फेडरेशन ऑफ कंज्यूमर कॉपरेटिव होलसेल स्टोर (CONFED) का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) प्रदीप कासनी
(B) कैप्टन भूपेंद्र सिंह
(C) राजीव जैन
(D) विमल प्रकाश
Answer : कैप्टन भूपेंद्र सिंह
Q. 342) हड़प्पा संस्कृति का सबसे पुराना स्थल कौन सा है ?
(A) सीसवाल
(B) अबोहर
(C) राखीगढ़ी
(D) रोहतक
Answer : राखीगढ़ी
Q. 343) हरियाणा की सबसे कम उम्र की माउंट एवरेस्ट फतेह करने वाली प्रतिभागी कौन बनी है ?
(A) मीनाक्षी चौधरी
(B) शिवांगी पाठक
(C) अनीता वर्मा
(D) सुशीला बिश्नोई
Answer : शिवांगी पाठक
Welfare Schemes of Haryana || हरियाणा की सभी कल्याणकारी योजनाएं || Haryana Schemes - Part 2
Q. 344) चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार की किस छात्रा को डॉक्टरेट शोध के लिए प्रधानमंत्री फैलोशिप प्रदान की गई है ?
(A) पूनम कुमारी
(B) हिमानी पूनिया
(C) साक्षी मलिक
(D) सोम्या सेन
Answer : हिमानी पूनिया
Q. 345) किस देश के प्रधानमंत्री ने 23-24 मई 2018 को हरियाणा का दौरा किया ?
(A) स्वीडन
(B) म्यांमार
(C) नीदरलैंड
(D) सिंगापुर
Answer : नीदरलैंड
Q. 346) हरियाणा प्रदेश के किस जिले में स्थित खेदड़ थर्मल पॉवर प्लांट में हादसा हुआ है ?
(A) पानीपत
(B) यमुनानगर
(C) फतेहाबाद
(D) हिसार
Answer : हिसार
Haryana Economic Survey 2022-23 by Sandeep Dhayal Edu // हरियाणा आर्थिक सर्वेक्षण 2022-2023 - Part 2
Q. 347) हरियाणा प्रदेश का सबसे बड़ा पशु चिकित्सालय कहाँ पर बनाया जा रहा है ?
(A) सिरसा
(B) महेन्द्रगढ़
(C) हिसार
(D) कैथल
Q. 348) टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कौन है ?
(A) अभय चौटाला
(B) दुष्यंत चौटाला
(C) अनिल विज
(D) ओमप्रकाश धनखड़
Answer : दुष्यंत चौटाला
Q. 349) प्रदेश में कहाँ पर 10 एकड़ भूमि पर मुर्राह विकास कौशल केंद्र बनेगा ?
(A) करनाल
(B) सिरसा
(D) जींद
Q. 350) हिसार स्थित फिरोजशाह महल को कब राष्ट्रिय महत्व का स्मारक घोषित किया गया था ?
(A) 9 अप्रैल 1924
(B) 9 अप्रैल 1926
(C) 9 अप्रैल 1928
(D) 9 अप्रैल 1932
Answer : 9 अप्रैल 1924
First « Prev « (Page 35 of 42) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2024. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us