Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 401) हरियाणा का सबसे बड़ा म्यूजियम कहाँ पर बनाया जा रहा है ?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) राखीगढ़ी
(C) सांपला
(D) बेरी
Answer : राखीगढ़ी
Q. 402) जनवरी 2018 में हरियाणा के किस जिले में सेंटर फॉर एक्सीलेंस में 'कंप्यूटर काउ' (इजरायल) मिल्क प्रोडक्शन शुरू किया है ?
(A) हिसार
(B) करनाल
(C) सिरसा
(D) अम्बाला
Answer : हिसार
Q. 403) भारतीय शास्त्रीय संगीत के विश्वविख्यात गायक पंडित जसराज का जन्म कब हुआ था ?
(A) 28 जनवरी 1926
(B) 28 जनवरी 1928
(C) 28 जनवरी 1930
(D) 28 जनवरी 1932
Answer : 28 जनवरी 1930
HSSC CET Group 56 में भी Haryana Current Affairs यहां से आये | Same to Same - Proof के साथ देखें
Q. 404) लाला लाजपत राय का जन्म कब हुआ था ?
(A) 28 जनवरी 1865
(B) 28 जनवरी 1870
(C) 28 जनवरी 1875
(D) 28 जनवरी 1880
Answer : 28 जनवरी 1865
Q. 405) वितमंत्री कैप्टन अभिमन्यु किस हल्के से निर्वाचित है ?
(A) आदमपुर
(B) रतिया
(C) करनाल
(D) नारनौंद
Answer : नारनौंद
Q. 406) 8वीं महिला सब जूनियर नेशनल हॉकी चैम्पियनशिप का विजेता कौन बना है ?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) राजस्थान
(D) झारखंड
Answer : हरियाणा
Haryana Schemes || हरियाणा की सभी कल्याणकारी योजनाएं || All Schemes of Haryana - Part 3
Q. 407) हरियाणा का पहला डेयरी साइंस कॉलेज कहाँ पर बनाया जा रहा है ?
(A) HAU हिसार
(B) लुवास विश्वविद्यालय, हिसार
(C) चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा
(D) AIIMS रोहतक
Answer : लुवास विश्वविद्यालय, हिसार
Q. 408) 5000 साल पुरानी हड्डपा संस्कृति के अवशेष कहाँ मिले है ?
(A) अग्रोहा
(C) बरवाला
(D) औरंगाबाद
Q. 409) निर्माण क्षेत्रों में कार्य करने वाले श्रमिकों के लिए हिसार, यमुनानगर, फरीदाबाद और गुरुग्राम में सरकारी भोजनालय कब खोले गये ?
(A) 5 फरवरी 2018
(B) 15 फरवरी 2018
(C) 25 फरवरी 2018
(D) 30 फरवरी 2018
Answer : 15 फरवरी 2018
Q. 410) 8वीं महिला सब जूनियर नेशनल हॉकी चैम्पियनशिप आयोजन की शुरुआत कब हुई ?
(A) 10 जनवरी 2018
(B) 10 फरवरी 2018
(C) 10 मार्च 2018
(D) 10 अप्रैल 2018
Answer : 10 जनवरी 2018
First « Prev « (Page 41 of 43) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us