Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 41) हरियाणा के किस जिले में पहला पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ योग एवं नेचुरोपथी एजुकेशन एंड रिसर्च स्थापित किया जा रहा है ?
(A) जींद
(B) सोनीपत
(C) महेंद्रगढ़
(D) झज्जर
Answer : झज्जर
Q. 42) हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं के बिलों की शिकायतों के निवारण हेतु किस योजना को शुरू किया गया है ?
(A) बिल देखो योजना
(B) बिजली जनता दरबार
(C) अपने बिल को जानो
(D) इनमे से कोई नही
Answer : अपने बिल को जानो
Q. 43) पहली एशियाई ऑनलाइन शूटिंग चैम्पियनशिप में मनु भाकर ने कौन सा पदक जीता ?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
Answer : कांस्य पदक
HSSC CET Group 10 Exam 14-9-2024 में भी Haryana और India Current Affairs यहां से आये - Proof देखें
Q. 44) हरियाणवी पहलवान वीरेंद्र सिंह को 2021 में किस पद्म अवार्ड के लिए चुना गया है ?
(A) पद्म विभूषण अवार्ड
(B) पद्म भूषण अवार्ड
(C) पद्मश्री अवार्ड
Answer : पद्मश्री अवार्ड
Q. 45) हरियाणा सरकार ने राज्य स्तर पर कॉलेज विद्यार्थियों के लिए कितने लाख की पुरस्कार राशि वाली वार्षिक स्टार्ट अप प्रतियोगिता की शुरुआत की है ?
(A) 1 लाख
(B) 2 लाख
(C) 4 लाख
(D) 5 लाख
Answer : 5 लाख
Q. 46) FICCI पुरुष स्पोर्ट्स पर्सन अवॉर्ड 2020 से किसे सम्मानित किया गया ?
(A) बजरंग पूनिया
(B) योगेश्वर दत्त
(C) जितेंद्र चौहान
(D) विकाश कुमार
Answer : बजरंग पूनिया
India Current Affairs August 2024 // August 2024 Current Affairs in Hindi for upcoming exams
Q. 47) हरियाणा का सबसे पहला रिहायशी सैक्टर कौन बना था ?
(A) सिरसा सेक्टर 1
(B) बहादुरगढ़ सेक्टर 6
(C) रेवाड़ी सेक्टर 9
(D) सोहना सेक्टर 6
Answer : बहादुरगढ़ सेक्टर 6
Q. 48) हरियाणा के किस जिले में टीसुजुकी कंपनी प्लांट लगाने जा रही है ?
(A) अम्बाला
(B) झज्जर
(C) रेवाड़ी
(D) भिवानी
Q. 49) प्रथम चरण में हरियाणा के कितने तालाबों को मॉडल तालाब बनाया जा रहा है ?
(A) 6
(B) 12
(C) 18
(D) 24
Answer : 18
Q. 50) हाल ही में किस नगर पालिका को नगर परिषद का दर्जा दिया गया है ?
(A) झज्जर
(B) कनीना
(C) रतिया
(D) तोशाम
First « Prev « (Page 5 of 16) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2024. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us