Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 51) हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने किस जिले में वन स्टॉप सैंटर सखी का उद्घाटन किया ?
(A) कैथल
(B) करनाल
(C) सिरसा
(D) रोहतक
Answer : कैथल
Q. 52) आस्ट्रेलिया के किस शहर में हरियाणा दिवस मनाया गया ?
(A) केनबरा
(B) पर्थ
(C) सिडनी
(D) एडिलेड
Answer : सिडनी
Q. 53) हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में कितने प्रत्याशियों ने भाग लिया ?
(A) 989
(B) 1034
(C) 1051
(D) 1169
Answer : 1169
India Current Affairs January to August 2024 (Last 8 Months) in Pdf / National Current Affairs 2024
Q. 54) रेसलर योगेश्वर दत्त और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह ने किस पार्टी को ज्वाइन किया ?
(A) जेजेपी
(B) भाजपा
(C) कांग्रेस
(D) इनेलो
Answer : भाजपा
Q. 55) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसके द्वारा लिखी गई पुस्तक 'जिन ढूंडा तिन पाइयां' का विमोचन किया ?
(A) बाबा रामदेव
(B) महेश नागर
(C) कुलदीप दहिया
(D) ओ पी सिंह
Answer : ओ पी सिंह
Q. 56) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में कितने आयुष स्वास्थ्य एवं वेलनैस सेंटरों का उदघाटन किया ?
(A) 5
(B) 10
(C) 15
(D) 20
Answer : 10
Haryana Current Affairs January to August 2024 (Last 8 Months) in Pdf हरियाणा आर्थिक सर्वेक्षण 2023-2024 के साथ
Q. 57) हरियाणा के किस जिलें में संत चुड़ामणि भाई संतोख सिंह की प्रतिमा बनाई गई है ?
(A) पंचकुला
(B) कैथल
(C) फतेहाबाद
(D) झज्जर
Q. 58) हरियाणा के कितने जिलों में 'जल ही जीवन है' नामक योजना लागु की गई है ?
(A) 4
(B) 7
(C) 11
(D) 16
Answer : 7
Q. 59) हरियाणा में भावान्तर भरपाई योजना के तहत मई 2019 तक कितने किसानों को लाभ दिया जा चुका है ?
(A) 3978
(B) 5896
(C) 6788
(D) 8456
Answer : 3978
Q. 60) एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2019 में बॉक्सर मनीषा ने कौन सा पदक जीता ?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) इनमे से कोई नहीं
Answer : कांस्य पदक
First « Prev « (Page 6 of 9) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2024. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us