Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 71) हरियाणा सरकार पंजाब और हिमाचल प्रदेश के साथ मिलकर किस नदी सफाई की परियोजना पर काम करेगी ?
(A) यमुना नदी
(B) कृष्णा नदी
(C) घग्घर नदी
(D) रावी नदी
Answer : घग्घर
Q. 72) हरियाणा में पोषण अभियान के दूसरे चरण में कितने जिलों को कवर किया गया है ?
(A) 5
(B) 10
(C) 13
(D) 15
Answer : 10
Q. 73) प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में पत्रकारों की सुविधा के लिए 10-10 लाख रूपए की लागत से कौन से सेंटर खोले गए है ?
(A) वन स्टॉप सेंटर
(B) मीडिया सेंटर
(C) सलाहकर कक्ष
(D) न्यजू कक्ष
Answer : मीडिया सेंटर
Haryana Current Affairs July 2024 in Hindi | Haryana Current Affairs for Haryana Police, CET 2024
Q. 74) हरियाणा ग्रामीण रोजगार गारण्टी स्कीम, 2017 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु इसमें परिवर्तन करके क्या नाम दिया गया है ?
(A) हरियाणा ग्रामीण एम्प्लॉयमेंट स्कीम, 2018
(B) हरियाणा ग्रामीण रोजगार गारण्टी (संशोधन) स्कीम, 2018
(C) हरियाणा रोजगार प्रस्ताव
(D) हरियाणा आहार मिशन
Answer : हरियाणा ग्रामीण रोजगार गारण्टी (संशोधन) स्कीम, 2018
Q. 75) हरियाणा सरकार ने कब से सभी विभागों में ऑनलाइन ट्रान्सफर शुरू की ?
(A) 1 मार्च 2018 से
(B) 1 अप्रैल 2018 से
(C) 1 मई 2018 से
(D) 1 जून 2018 से
Answer : 1 अप्रैल 2018 से
Q. 76) हरियाणा बिजली निगमों के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक कौन है ?
(A) शत्रुजीत कपूर
(B) भारत भूषण भारती
(C) शेखर गुरेरा
(D) अशोक खेमका
Answer : शत्रुजीत कपूर
India Current Affairs January to July 2024 (Last 7 Months) in Pdf
Q. 77) हरियाणा महिला आयोग की चेयरमैन कौन है ?
(A) सुमन लता
(B) प्रतिभा सुमन
(C) लतिका शर्मा
(D) सोनम अग्रवाल
Answer : प्रतिभा सुमन
Q. 78) लवणग्रस्त मृदा के बारें में जानकारी के लिए किसानों के लिए कौन सी एप लांच की गई है ?
(A) अपनी मिट्टी
(B) सैलिनिटी एक्सपर्ट
(C) मिट्टी जांच
(D) मिट्टी एक्सपर्ट
Answer : सैलिनिटी एक्सपर्ट
Q. 79) प्रदेश में महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय कहाँ पर स्थापित किया जा रहा है ?
(A) चरखी दादरी
(B) झज्जर
(C) कैथल
(D) करनाल
Answer : कैथल
Q. 80) पासपोर्ट सत्यापन में बेहतरीन कार्य करने के लिए प्रदेश के कितने थानों को पुरस्कृत किया गया है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Answer : 3
First « Prev « (Page 8 of 9) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2024. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us