Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 151) मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश की किस जेल में बनने वाली गौशाला की आधारशिला रखी ?
(A) करनाल
(B) कुरुक्षेत्र
(C) कैथल
(D) सोनीपत
Answer : करनाल
Q. 152) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का जन्मदिन कब है ?
(A) 5 अप्रैल
(B) 5 मई
(C) 5 दिसम्बर
(D) 5 सितम्बर
Answer : 5 मई
Q. 153) हरियाणा प्रदेश में 32 करोड़ रूपए की लागत से प्रिंट एवं पैक, बेकरी और फार्मा पार्क कहाँ पर स्थापित किये जाएंगे ?
(B) रेवाड़ी
(C) फतेहाबाद
(D) कैथल
Haryana Current Affairs July 2024 in Hindi | Haryana Current Affairs for Haryana Police, CET 2024
Q. 154) 'गोबर्धन योजना' की शुरुआत हरियाणा में कहाँ से की गई है ?
(A) कुंजपुरा
(B) तोशाम
(C) सफीदों
(D) रतिया
Answer : कुंजपुरा
Q. 155) गोबर्धन योजना की शुरुआत कब हुई ?
(A) 30 फरवरी 2018
(B) 30 मार्च 2018
(C) 30 अप्रैल 2018
(D) 30 मई 2018
Answer : 30 अप्रैल 2018
Q. 156) देश में गोबर्धन योजना की शुरुआत कहाँ से हुई ?
(A) रतिया, टोहाना
(B) कुंजपुरा, करनाल
(C) कौल, कैथल
(D) नारनौद, हिसार
Answer : कुंजपुरा, करनाल
India Current Affairs January to July 2024 (Last 7 Months) in Pdf
Q. 157) प्रदेश में खसरा एवं रुबैला टीकाकरण कितनी आयु वर्ग के बच्चों को लगाया जा रहा है ?
(A) 1 माह से 5 साल के बच्चों को
(B) 9 माह से 15 साल के बच्चों को
(C) 5 साल से 15 साल के बच्चों को
(D) 10 साल से 15 साल के बच्चों को
Answer : 9 माह से 15 साल के बच्चों को
Q. 158) कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में हरियाणा के खिलाडियों ने कितने पदक जीते है ?
(A) 12
(B) 20
(C) 22
(D) 26
Answer : 22
Q. 159) भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान कहाँ पर है ?
(B) सिरसा
(C) महेन्द्रगढ़
(D) हिसार
Q. 160) हरियाणा राज्य की दूसरी मेडिकल यूनिवर्सिटी किस जिले में बनेगी ?
(A) पानीपत
(B) हिसार
(C) करनाल
(D) भिवानी
First « Prev « (Page 16 of 19) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us