Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 11) रणजी ट्रॉफी में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले पहले हरियाणवी बॉलर कौन बने है ?
(A) याजुवेंद्र चहल
(B) मोहित शर्मा
(C) करनदीप दलाल
(D) अंशुल कंबोज
Answer : अंशुल कंबोज
Q. 12) हरियाणा विधानसभा के 21वें अध्यक्ष कौन बने है ?
(A) रणबीर गंगवा
(B) हरविंद्र कल्याण
(C) अनिल विज
(D) राव इन्द्रजीत
Answer : हरविंद्र कल्याण
Q. 13) किस हरियाणवी का नाम देश में सबसे ज्यादा रक्तदान शिविर लगाने वाले के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है ?
(A) विक्रम जागलान
(B) कपिल किशोर
(C) अशोक गिल्ला
(D) संदीप धायल
Answer : कपिल किशोर
India Current Affairs March 2025 // March 2025 Current Affairs in Hindi for upcoming exams
Q. 14) हरियाणा सरकार ने सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के युद्ध शहीदों के परिवारों के अनुकंपा नियुक्ति नीति, 2023 का नाम अब क्या करने का निर्णय लिया है ?
(A) वीर शहीद सम्मान योजना
(B) वीर विक्रम सम्मान योजना
(C) वीर बहादुर सम्मान योजना
(D) वीर योद्दा सम्मान योजना
Answer : वीर शहीद सम्मान योजना
Q. 15) हरियाणा में 13 जुलाई 2024 को कौन से राज्य स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया गया ?
(A) 70वें
(B) 72वें
(C) 75वें
(D) 79वें
Answer : 75वें
Q. 16) हरियाणा सरकार ने सरकारी विभागों से संबंधित आम जनता की समस्याएं दूर करने के लिए किसका गठन किया है ?
(A) सरकार आपके द्वार
(B) समाधान प्रकोष्ठ
(C) हर घर उजियारा
(D) जन शिविर
Answer : समाधान प्रकोष्ठ
India Current Affairs October 2024 to March 2025 (Last 6 Months) in Pdf
Q. 17) मोदी सरकार 3.0 में हरियाणा के किस सांसद को ऊर्जा और शहरी विकास मंत्रालय मिला है ?
(A) मनोहर लाल
(B) राव इन्द्रजीत
(C) नायब सिंह
(D) धरमबीर सिंह
Answer : मनोहर लाल
Q. 18) मुख्यमंत्री नायब सिंह ने किस विधानसभा से विधायक के रूप में शपथ ग्रहण की ?
(A) गुरुग्राम विधानसभा
(B) अम्बाला विधानसभा
(C) करनाल विधानसभा
(D) रतिया विधानसभा
Answer : करनाल विधानसभा
Q. 19) हरियाणा के किस जिले के निशांत देव ने बैंकॉक में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीतकर पेरिस ओलिंपिक कोटा हासिल किया ?
(A) सिरसा
(B) हिसार
(C) गुरुग्राम
(D) करनाल
Answer : करनाल
Q. 20) किस हरियाणवी ने रोइंग में भारत को पहला ओलिंपिक कोटा दिलाया ?
(A) बलराज पंवार
(B) संदीप धायल
(C) अशोक अहलावत
(D) वीरेंद्र हुड्डा
Answer : बलराज पंवार
First « Prev « (Page 2 of 19) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us