Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 151) पिहोवा के सरस्वती तीर्थ पर 3 दिवसीय सालाना प्राचीन चैत्र चौदस मेला कब शुरू हुआ ?
(A) 1 मार्च 2018
(B) 11 मार्च 2018
(C) 21 मार्च 2018
(D) 31 मार्च 2018
Answer : 11 मार्च 2018
Q. 152) हरियाणा का कौन सा स्वास्थ्य केंद्र गुणवता प्रमाणपत्र पाने वाला देश का पहला शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना है ?
(A) किनाला स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
(B) अलेवा स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
(C) कृष्णा नगर गामडी स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
(D) गुंजार स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
Answer : कृष्णा नगर गामडी स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
Q. 153) भारत-इजरायल परियोजना के तहत स्थापित देश का पहला एकीकृत मधुमक्खी विकास केंद्र कहाँ पर स्थापित किया जा रहा है ?
(A) करनाल
(B) सिरसा
(C) फरीदाबाद
(D) कुरुक्षेत्र
Answer : कुरुक्षेत्र
Haryana Current Affairs January to March 2024 (Last 3 Months) in Pdf / Haryana Current Affairs 2024
Q. 154) गीता ज्ञान संस्थानम कहाँ पर स्थापित किया जा रहा है ?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) मेवात
(C) पंचकुला
(D) करनाल
Q. 155) श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र का कुलपति किन्हें नियुक्त किया गया है ?
(A) डा. मनोज कुमार
(B) डा. बलदेव कुमार
(C) डा. विकास जागलान
(D) डा. रामजी लाल
Answer : डा. बलदेव कुमार
Q. 156) ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी जिम्नास्टिक प्रतियोगिता कहाँ पर आयोजित हुई ?
(C) भिवानी
India Current Affairs January to March 2024 (Last 3 Months) in Pdf / National Current Affairs 2024
Q. 157) पहला अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव कब से कब तक मनाया गया ?
(A) 18 से 22 जनवरी 2018
(B) 18 से 22 फरवरी 2018
(C) 8 से 12 जनवरी 2018
(D) 8 से 12 फरवरी 2018
Answer : 18 से 22 जनवरी 2018
Q. 158) पहला अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव कब आयोजित हुआ ?
(A) 18 जनवरी 2018
(B) 18 मार्च 2018
(C) 18 मई 2018
(D) 18 फरवरी 2018
Answer : 18 जनवरी 2018
Q. 159) पहला अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव कहाँ पर आयोजित हुआ ?
(B) कैथल
(C) अम्बाला
(D) पिहोवा
Answer : पिहोवा
Q. 160) पृथुदक सरस्वती तीर्थ कहाँ पर स्थित है ?
(A) पिहोवा
(B) कौल
(D) सफीदों
First « Prev « (Page 16 of 18) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2024. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us