Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 21) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कितने और गांवों को म्हारा गांव, जगमग गांव योजना में शामिल किया गया है ?
(A) 15
(B) 29
(C) 45
(D) 49
Answer : 49
Q. 22) हरियाणा के किस जिले में भगवान श्रीकृष्ण के विराट स्वरुप का लोकार्पण किया गया है ?
(A) अम्बाला
(B) कैथल
(C) कुरुक्षेत्र
(D) यमुनानगर
Answer : कुरुक्षेत्र
Q. 23) हरियाणा सरकार 'चारा-बिजाई योजना' के तहत चारा उगा गोशाला को देने वाले किसानों को कितने रूपए प्रति एकड़ देगी ?
(A) 2 हजार
(B) 5 हजार
(C) 8 हजार
(D) 10 हजार
Answer : 10 हजार
India Current Affairs September 2024 // September 2024 Current Affairs in Hindi for upcoming exams
Q. 24) हरियाणा के किस जिले में देश का पहला बीएमएक्स साइकिलिंग ट्रैक बनाया जा रहा है ?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) रेवाड़ी
(C) फतेहाबाद
(D) पंचकुला
Q. 25) हरियाणा के किस गांव से हिमालय में पाया जाने वाला महाभारत कालीन रेत और क्रिस्टल मिला हैं ?
(A) मंगाली
(B) स्याहडवा
(C) बोहली
(D) बापैती
Answer : बोहली
Q. 26) हरियाणा के किस शहर में मशहूर चैत्र चौदस मेला लगता है ?
(A) पिहोवा
(B) सफीदों
(C) कौल
(D) जगाधरी
Answer : पिहोवा
India Current Affairs January to September 2024 (Last 9 Months) in Pdf / National Current Affairs 2024
Q. 27) हरियाणा का कौन सा स्वास्थ्य केंद्र देश का पहला रि-सर्टिफिकेशन प्राप्त करने वाला स्वास्थ्य केंद्र बन गया है ?
(A) गुंजार
(B) कृष्णा नगर गामड़ी
(C) न्योली खुर्द
(D) सातरोड कलां
Answer : कृष्णा नगर गामड़ी
Q. 28) विशेष साहित्य साधना सम्मान 2021 के लिए किसे चुना गया है ?
(A) डॉ. राजेन्द्र बडग़ूजर
(B) डॉ. जयगवान गोयल
(C) डॉ. जगदीश प्रसाद शर्मा
(D) डॉ. धोलिया धायल
Answer : डॉ. जयगवान गोयल
Q. 29) विश्व प्रसिद्ध चैत्र चौदस मेला कहां आयोजित किया जाता है ?
(B) उकलाना
(C) हांसी
(D) रादौर
Q. 30) हरियाणा की पहली ऐसी जेल, जहां बंदियों को खेलों की कोचिंग दी जाएगी ?
(B) हिसार
(C) सिरसा
(D) पलवल
First « Prev « (Page 3 of 18) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2024. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us