Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 71) टी.बी. रोगियों को इलाज के लिए हर महीने 500 रूपए की योजना कब से शुरू हुई है ?
(A) 1 फरवरी 2018 से
(B) 1 मार्च 2018 से
(C) 1 अप्रैल 2018 से
(D) 1 मई 2018 से
Answer : 1 अप्रैल 2018 से
Q. 72) हाल ही में किस राज्य सरकार नें गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी का शुभारम्भ करने की घोषणा की ?
(A) हरियाणा
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) झारखंड
Answer : हरियाणा
Q. 73) प्रदेश में 100 नंबर पर आने वाली फेक कॉल्स से पुलिस ने छुटकारा पाने के लिए कौन सा सिस्टम आपनाया है ?
(A) इंटेलिजेंट वॉयस रिस्पांस सिस्टम
(B) तुरंत जवाब सिस्टम
(C) इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम
(D) इनमे से कोई नहीं
Answer : इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम
Haryana Current Affairs June to November 2024 (Last 6 Months) Pdf Demo
Q. 74) लाला लाजपतराय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय हिसार के क्षेत्रीय पशु चिकित्सा,रोग निदान एवं विस्तार केंद्र के निर्माण 18 करोड़ रूपए में कहाँ पर किया जा रहा है ?
(A) करनाल
(B) जींद
(C) महेंद्रगढ़
(D) गुरुग्राम
Answer : महेंद्रगढ़
Q. 75) बॉलीवुड के जानेमाने डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, एक्टर सतीश कौशिक किस जिले से सम्बंधित है ?
(A) महेन्द्रगढ़
(B) रेवाड़ी
(C) जींद
(D) अम्बाला
Answer : महेन्द्रगढ़
Q. 76) हरियाणा सरकार ने सरसों को कितने रुपयों के न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीदने की घोषणा की है ?
(A) 2000 रुपये प्रति क्विंटल
(B) 3000 रुपये प्रति क्विंटल
(C) 4000 रुपये प्रति क्विंटल
(D) 5000 रुपये प्रति क्विंटल
Answer : 4000 रुपये प्रति क्विंटल
Haryana Current Affairs October 2024 in Hindi | Haryana Current Affairs for HSSC CET, HTET, HPSC etc
Q. 77) प्रदेश में पेंशनधारकों के लिए कितने जिलों में खंड स्तर पर समाज कल्याण विभाग के कार्यालय खोले जा रहे है ?
(A) 3
(B) 5
(C) 7
(D) 9
Answer : 7
Q. 78) संसदीय मामलों, शिक्षा विभाग और पर्यटन विभाग के मंत्री राम बिलास शर्मा किस विधान सभा सीट से चुने हुए हैं ?
(A) अटेली
(B) महेंद्रगढ़
(C) रतिया
(D) उकलाना
Q. 79) ग्लोबल वार्मिंग रोकने हेतु हरियाणा में नीम, पीपल व बरगद का वृक्षारोपण कहाँ किया जा रहा है ?
(A) भिवानी
(B) महेन्द्रगढ़
(C) रेवाड़ी
(D) ये सभी
Answer : ये सभी
Q. 80) हरियाणा विधान सभा की उप-अध्यक्ष संतोष यादव किस विधान सभा सीट से हैं ?
(A) नारनौंद
(B) कलायत
(C) अटेली
(D) पानीपत
Answer : अटेली
First « Prev « (Page 8 of 8) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us