Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 61) सतनामी सम्प्रदाय के प्रवर्तक कौन थे ?
(A) संत गरीबदास
(B) संत दादूदयाल
(C) संत वीरभान
(D) संत रामलाल
Answer : संत वीरभान
Q. 62) 18वें एशियाई गेम्स में सॉफ्ट टेनिस खेल में भारतीय टीम की कप्तानी किस हरियाणवी खिलाडी ने की ?
(A) अजमेर सिंह
(B) कृष्ण कुमार
(C) जितेंद्र महलड़ा
(D) विजय वर्मा
Answer : जितेंद्र महलड़ा
Q. 63) हरियाणा में आर्ट एंड कल्चर विभाग किसके पास है ?
(A) नरबीर सिंह
(B) रामबिलास शर्मा
(C) अनिल विज
(D) कविता शर्मा
Answer : रामबिलास शर्मा
Haryana Police Constable Exam 25 August 2024 में Haryana और India Current Affairs यहां से आये - Proof के साथ देखें
Q. 64) किसे मिसेज इंडिया हरियाणा का खिताब मिला है ?
(A) लतिका शर्मा
(B) अन्नपूर्णा शर्मा
(C) सपना चौधरी
(D) कविता दलाल
Answer : अन्नपूर्णा शर्मा
Q. 65) हरियाणा प्रदेश में कुरूक्षेत्र से लेकर नारनौल तक कितने किलोमीटर लंबा फोरलेन हाईवे बनाया जा रहा है ?
(A) 30 किलोमीटर
(B) 130 किलोमीटर
(C) 230 किलोमीटर
(D) 330 किलोमीटर
Answer : 230 किलोमीटर
Q. 66) हरियाणा में योग का ब्रांड एम्बेसडर कौन है ?
(A) आचार्य बालकृष्ण
(B) स्वामी रामदेव
(C) स्वामी दयानंद
(D) ललित आर्य
Answer : स्वामी रामदेव
HSSC CET Group 57 में 18 August 2024 Paper में भी Haryana Current Affairs यहां से आये - Proof के साथ देखें
Q. 67) केंद्र सरकार ने हरियाणा में कहाँ पर फ्रेट विलेज (इंटिग्रेटेड मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब) बनाने को मंजूरी दी गई है ?
(A) कलायत
(B) कलेसर
(C) नया गॉव
(D) नांगल चौधरी
Answer : नांगल चौधरी
Q. 68) हरियाणा सरकार ने हरियाणा स्वास्थ्य देखभाल वर्कर्स अधिनियम 2004 के प्रावधानों के क्रियान्वयन के लिए किस बोर्ड का गठन किया है ?
(A) स्वास्थ्य मिशन 2018
(B) हेल्थ केयर वर्कर्स बोर्ड
(C) जिला निगरानी कमेटी
(D) जिला विकास बोर्ड
Answer : हेल्थ केयर वर्कर्स बोर्ड
Q. 69) टी.बी. रोगियों को इलाज के लिए हर महीने 500 रूपए की योजना कब से शुरू हुई है ?
(A) 1 फरवरी 2018 से
(B) 1 मार्च 2018 से
(C) 1 अप्रैल 2018 से
(D) 1 मई 2018 से
Answer : 1 अप्रैल 2018 से
Q. 70) हाल ही में किस राज्य सरकार नें गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी का शुभारम्भ करने की घोषणा की ?
(A) हरियाणा
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) झारखंड
Answer : हरियाणा
First « Prev « (Page 7 of 8) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2024. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us