Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 31) हरियाणा में वर्ष 2018 में कितने पौधे रोपित किए गए ?
(A) 80 लाख
(B) 98 लाख
(C) 1.30 करोड़
(D) 1.45 करोड़
Answer : 1.30 करोड़
Q. 32) हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति एवं विपणन प्रसंघ लिमिटेड का चेयरमैन किन्हें नियुक्त किया गया है ?
(A) मोहन सिंह
(B) संजीव राजपूत
(C) सुभाष चंद्र कत्याल
(D) दारा सिंह
Answer : सुभाष चंद्र कत्याल
Q. 33) मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किस जिले के दुधौला में बनी श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया ?
(A) महेन्द्रगढ़
(B) नूंह
(C) पलवल
(D) रेवाड़ी
Answer : पलवल
Haryana Current Affairs August 2024 to January 2025 (Last 6 Months) in Pdf / Haryana Current Affairs
Q. 34) हरियाणा में अंतोदय सरल केन्द्र पर लोगों को 35 से अधिक विभागों से संबंधित कितनी नागरिक सेवाएं एक ही स्थान पर प्रदान की जा रही है ?
(A) 129
(B) 205
(C) 315
(D) 425
Answer : 425
Q. 35) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस गांव में बनने वाली श्री विश्वकर्मा कौशल युनिवर्सिटी की आधारशिला रखी ?
(A) दुधौला
(B) सुल्तानपुर
(C) मंगाली
(D) लुदास
Answer : दुधौला
Q. 36) हरियाणा प्रदेश का कौन सा गांव 1000 लडकों के मुकाबले 1391 लड़कियों के लिंग अनुपात के साथ प्रदेश में पहले स्थान पर है ?
(A) इस्माइलपुर गांव
(B) कौडल गांव
(C) हरिता गांव
(D) बालक गांव
Answer : कौडल गांव
Haryana Current Affairs December 2024 in Hindi | Haryana Current Affairs for HSSC CET, HTET, HPSC etc
Q. 37) हरियाणा के किस विश्वविद्यालय में मिट्टी की वस्तुएं बनाने वाले कारीगरों की कला को निखारने के लिए कोर्स शुरू किया जा रहा है ?
(A) चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय
(B) चौधरी बंशीलाल विश्वविद्यालय
(C) एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय
(D) श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय
Answer : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय
Q. 38) कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर बसाए जाने वाला नया हरियाणा किस नाम से जाना जाएगा ?
(A) नया शहर
(B) नया हरियाणा
(C) पंचग्राम
(D) पंचशिर
Answer : पंचग्राम
Q. 39) पलवल स्थित हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का नाम अब बदलकर क्या किया जा रहा है ?
(A) श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय हरियाणा
(B) हरियाणा कौशल विश्वविद्यालय
(C) कला विश्वविद्यालय हरियाणा
(D) नव कौशल विश्वविद्यालय हरियाणा
Answer : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय हरियाणा
Q. 40) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अब कितनी आपदाओं से होने वाले नुकसान का क्लेम किसानों को मिलेगा ?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 10
Answer : 6
First « Prev « (Page 4 of 6) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us