Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 131) प्रथम ऑनलाइन खादी बिक्री केन्द्र की शुरूआत कहाँ से की गई है ?
(A) पंचकूला
(B) रोहतक
(C) सिरसा
(D) कैथल
Answer : पंचकूला
Q. 132) हरियाणा के किस जिले की नियामक कौर ने एशियन इनडोर रोइंग गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है ?
(A) अम्बाला
(B) करनाल
(D) पंचकूला
Q. 133) देश का पहला राज्य कौन सा है जिसकी सभी पालिकाओं का ड्रोन सर्वे करवाया जा रहा है ?
(A) पंजाब
(B) असम
(C) गोवा
(D) हरियाणा
Answer : हरियाणा
HSSC CET Group 10 Exam 14-9-2024 में भी Haryana और India Current Affairs यहां से आये - Proof देखें
Q. 134) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किस विभाग द्वारा तैयार की गई विकास गीत की सीडी को गुरूग्राम से लांच किया ?
(A) सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग
(B) वित् विभाग
(C) शिक्षा विभाग
(D) कला विभाग
Answer : सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग
Q. 135) विश्व के सबसे उंचे रावण के पुतले का दहन हरियाणा के किस जिले में किया गया ?
(A) रोहतक
(B) पंचकूला
(C) अम्बाला
(D) सिरसा
Q. 136) हरियाणा में पिंजौर विरासत उत्सव 2018 का आयोजन कब किया गया है ?
(A) 19 से 21 मार्च 2018
(B) 19 से 21 जून 2018
(C) 19 से 21 सितम्बर 2018
(D) 19 से 21 अक्तूबर 2018
Answer : 19 से 21 अक्तूबर 2018
India Current Affairs August 2024 // August 2024 Current Affairs in Hindi for upcoming exams
Q. 137) हरियाणा उर्दू अकादमी के उपाध्यक्ष कौन है ?
(A) डॉ. मकुन्द बंसल
(B) डॉ. हर्ष कुमार भनवाला
(C) डॉ. चन्द्रा त्रिखा
(D) डॉ. अहमद शकील
Answer : डॉ. चन्द्रा त्रिखा
Q. 138) हरियाणा साहित्यक अकादमी के निदेशक कौन है ?
(A) पूरणमल गौड
(B) डॉ. ओपी कालड़ा
(C) डॉ. श्रीयांस द्विवेदी
(D) डॉ. विजय कुमार
Answer : पूरणमल गौड
Q. 139) हरियाणा में गर्भवती महिलाओं के लिए कितने मदर एंड चाइल्ड अस्पताल खोले जाएंगे ?
(A) 1
(B) 3
(C) 8
(D) 11
Answer : 3
Q. 140) हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण कब से शुरू किया गया ?
(A) इस साल 1 नवम्बर से
(B) अगले साल मानसून सत्र से
(C) इस साल बजट सत्र से
(D) अगले साल 1 नवम्बर से
Answer : इस साल बजट सत्र से
First « Prev « (Page 14 of 21) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us