Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 41) हरियाणा के मुख्य चुनाव आयुक्त कौन है ?
(A) अशोक ल्वासा
(B) भारती मित्तल
(C) सुनील अरोड़ा
(D) दीप्ती उमाशंकर
Answer : सुनील अरोड़ा
Q. 42) हरियाणा के किस जिले की शूटर यशस्विनी ने शूटिंग वर्ल्ड में स्वर्ण पदक जीता ?
(A) पानीपत
(B) सोनीपत
(C) रोहतक
(D) झज्जर
Answer : पानीपत
Q. 43) हरियाणा सरकार ने किस मंत्रालय के साथ 'समर्थ योजना' के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किये है ?
(A) केन्द्रीय रेल मंत्रालय
(B) केन्द्रीय वित मंत्रालय
(C) केन्द्रीय उद्योग मंत्रालय
(D) केन्द्रीय कपड़ा मंत्रालय
Answer : केन्द्रीय कपड़ा मंत्रालय
HSSC CET Group 10 Exam 14-9-2024 में भी Haryana और India Current Affairs यहां से आये - Proof देखें
Q. 44) हरियाणा के किस जिले में स्थित थर्मल प्लांट की 4 यूनिटस को गिराया गया है ?
(A) यमुनानगर
(B) अम्बाला
(C) पानीपत
(D) रेवाड़ी
Q. 45) हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग का चेयरमैन किन्हें बनाया गया है ?
(A) दीपेंद्र सिंह ढेसी
(B) राकेश मेहता
(C) वी के पूरी
(D) अर्पित दास
Answer : दीपेंद्र सिंह ढेसी
Q. 46) हरियाणा के कितने जिलों में पहले चरण में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य चल रहा है ?
(A) 2
(B) 4
(C) 9
(D) 16
Answer : 4
India Current Affairs August 2024 // August 2024 Current Affairs in Hindi for upcoming exams
Q. 47) एनजीटी ने पानीपत रिफाइनरी पर प्रदूषण फैलाने पर कितना जुर्माना लगाया है ?
(A) 11.25 करोड़
(B) 13.71 करोड़
(C) 15.89 करोड़
(D) 17.31 करोड़
Answer : 17.31 करोड़
Q. 48) सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में हरियाणा की किस छात्रा ने दूसरा स्थान हासिल किया है ?
(A) पिंकी
(B) भव्या
(C) हर्षिता
(D) कांता
Answer : भव्या
Q. 49) प्रसिद्ध पाथरी माता मंदिर हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?
(B) करनाल
(C) हिसार
(D) सिरसा
Q. 50) हरियाणा के किस जिले का नाम 55 हजार से अधिक महिलाओ के मैराथन में भाग लेने पर वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ बुक में दर्ज किया गया है ?
(A) करनाल
(B) सिरसा
(C) पलवल
(D) पानीपत
First « Prev « (Page 5 of 10) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2024. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us