Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 61) अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हरियाणा के किस जिले में प्रदेश स्तरीय पिंक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया ?
(A) करनाल
(B) गुरुग्राम
(C) अम्बाला
(D) पानीपत
Answer : पानीपत
Q. 62) हरियाणा की कौन सी जेल प्रदेश की पहली इको फ्रेंडली जेल बनी है ?
(A) हिसार जेल
(B) रोहतक जेल
(C) अम्बाला जेल
(D) पानीपत जेल
Answer : पानीपत जेल
Q. 63) हरियाणा सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत गठित राज्य स्तरीय कार्यबल का चेयरमैन किन्हें नियुक्त किया है ?
(A) महिपाल ढांडा
(B) देवेन्द्र यादव
(C) विक्रम जागलान
(D) अशोक खेमका
Answer : महिपाल ढांडा
India Current Affairs November 2024 // November 2024 Current Affairs in Hindi for upcoming exams
Q. 64) राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में हरियाणा केसरी का खिताब किस महिला खिलाडी ने जीता ?
(A) रोशनी
(B) अमृता
(C) नैना
(D) सौम्या
Answer : नैना
Q. 65) हरियाणा समेत देशभर में सभी इमरजेंसी सेवाओं के लिए कौन सा नंबर शुरू किया गया है ?
(A) 99
(B) 112
(C) 123
(D) 150
Answer : 112
Q. 66) हरियाणा में किस जिले को सब्जियों की सबसे ज्यादा पैदावार के लिए प्रथम पुरस्कार मिला है ?
(A) सिरसा
(B) जींद
(C) पानीपत
(D) महेन्द्रगढ़
India Current Affairs June to November 2024 (Last 6 Months) in Pdf / National Current Affairs 2024
Q. 67) हरियाणा राज्य सहकारी विकास प्रसंघ लिमिटेड का अध्यक्ष किन्हें नियुक्त किया गया है ?
(A) मनोहर भाकर
(B) रघुनाथ कश्यप
(C) रामनिवास पंवार
(D) राजीव जैन
Answer : रघुनाथ कश्यप
Q. 68) प्रधानमंत्री ने हरियाणा के किस जिले में स्थित वॉर मेमोरियल की आधारशिला रखी ?
(A) पानीपत
(B) अम्बाला
(C) कैथल
(D) रेवाड़ी
Q. 69) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने हरियाणा के किस जिले में स्थित काला आम्ब को संवारने के लिए 3 करोड़ रुपए देने की घोषणा की ?
(B) कैथल
Q. 70) दिल्ली से पानीपत तक नेशनल हाइवे को कितने लेन का बनाया जा रहा है ?
(A) 4 लेन
(B) 6 लेन
(C) 10 लेन
(D) 12 लेन
Answer : 12 लेन
First « Prev « (Page 7 of 11) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us