Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 51) कौन हरियाणवी 'किसमें कितना है दम के सीजन-7' की विजेता बनीं है ?
(A) तृप्ति जैन
(B) आनन्दी रात्रा
(C) सृष्टि दहिया
(D) जयश्री देवी
Answer : सृष्टि दहिया
Q. 52) हरियाणा में मेगा प्रोजेक्टों को आकर्षित करने के लिए कौन सी विशेष सब्सिडी योजना बनाई गई है ?
(A) नेट एसजीएसटी के बदले निवेश सब्सिडी
(B) उर्जा सब्सिडी
(C) लैंड सब्सिडी
(D) लोकल रोजगार के बदले निवेश सब्सिडी
Answer : नेट एसजीएसटी के बदले निवेश सब्सिडी
Q. 53) टोक्यो ओलिंपिक में पहलवान रवि दहिया ने कौन सा पदक जीता ?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) इनमे से कोई नही
Answer : रजत पदक
India Current Affairs January to August 2024 (Last 8 Months) in Pdf / National Current Affairs 2024
Q. 54) हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा वर्ष 2021 से हिन्दी तथा हरियाणवी भाषा की विभिन्न विधाओं में कितने नए युवा श्रेष्ठ कृति पुरस्कार शुरू किए गए है ?
(A) 5
(B) 9
(C) 14
(D) 20
Answer : 14
Q. 55) हरियाणा के कितने पहलवानों को टोक्यो ओलिंपिक का कोटा मिला है ?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
Answer : 8
Q. 56) देश की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज हरियाणा के किस जिले में बनेगी ?
(A) पानीपत
(B) हिसार
(C) सोनीपत
(D) सिरसा
Answer : सोनीपत
Haryana Current Affairs January to August 2024 (Last 8 Months) in Pdf हरियाणा आर्थिक सर्वेक्षण 2023-2024 के साथ
Q. 57) किस राज्य ने प्रदर्शनकारियों से नुकसान की वसूली के लिए विधेयक पारित किया है ?
(A) हरियाणा
(B) बिहार
(C) केरल
(D) असम
Answer : हरियाणा
Q. 58) हरियाणा के किन 2 विधायकों को वर्ष 2020-21 के सर्वश्रेष्ठ विधायक अवार्ड से सम्मानित किया गया ?
(A) दुष्यंत चौटाला और कुलदीप बिश्नोई
(B) डॉ. अभय सिंह यादव और वरूण चौधरी
(C) किरण चौधरी और देवेन्द्र बबली
(D) रतनलाल कटारिया और रामनिवास राडा
Answer : डॉ. अभय सिंह यादव और वरूण चौधरी
Q. 59) हरियाणा ने किस राज्य की टीम को पराजित करके सब जूनियर महिला हॉकी चैम्पियनशिप का फाइनल मैच जीता ?
(A) केरल
(B) मध्य प्रदेश
(C) झारखंड
(D) पंजाब
Answer : झारखंड
Q. 60) हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा आदित्य अल्हड़ हास्य सम्मान 2019 के लिए किसे चुना गया ?
(A) मोहित सिन्हा
(B) अजय सिंह
(C) रोबिन पण्डे
(D) डॉ. अशोक बत्रा
Answer : डॉ. अशोक बत्रा
First « Prev « (Page 6 of 18) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2024. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us