Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 11) भारत की पहली व ऐतिहासिक काठ और पुली हरियाणा के किस गांव में बनाई जाएगी ?
(A) सातरोड़ कलां गांव
(B) अयालकी गांव
(C) टोपरा कलां गांव
(D) मंगाली झारा गांव
Answer : टोपरा कलां गांव
Q. 12) किस रेल मार्ग पर देश की पहली हाइड्रोजन पावर ट्रेन का संचालन किया जाएगा ?
(A) जींद-रेवाड़ी
(B) हिसार-सिरसा
(C) अम्बाला-सोनीपत
(D) कालका-शिमला
Answer : कालका-शिमला
Q. 13) हिमाचल प्रदेश के माता मंत्रादेवी मंदिर से हरियाणा में कहां तक रोप-वे बनाया जाएगा ?
(A) आदिबद्री
(B) कालका
(C) पिंजौर
(D) चंडी मंदिर
Answer : आदिबद्री
Haryana Current Affairs January to October 2024 (Last 10 Months) in Pdf हरियाणा आर्थिक सर्वेक्षण 2023-2024 के साथ
Q. 14) हरियाणा के मुख्यमंत्री ने बाबा बंदा सिंह बहादुर की किस ऐतिहासिक स्थली में विकास कार्यों का शिलान्यास किया ?
(A) कौथ कलां
(B) हसंगा
(C) लोहगढ़
(D) कीरतान
Answer : लोहगढ़
Q. 15) हरियाणा सरकार किस नदी का पानी बाजार में लांच करेगी ?
(A) गंगा नदी
(B) यमुना नदी
(C) सरस्वती नदी
(D) घग्गर नदी
Answer : सरस्वती नदी
Q. 16) हरियाणा के राज्यपाल ने किसके द्वारा लिखित 'सरस्वती नदी और दी आर्यन्स' नामक पुस्तक का विमोचन किया ?
(A) विक्रम जागलान
(B) पी.लाल
(C) दीपेश मोहंती
(D) जे. पी. दलाल
Answer : पी.लाल
Haryana Current Affairs September 2024 in Hindi | Haryana Current Affairs 2024 in Hindi
Q. 17) हरियाणा का पहला डाकघर निर्यात केन्द्र किस जिले में खोला गया ?
(A) हिसार
(B) सिरसा
(C) यमुनानगर
(D) जींद
Answer : यमुनानगर
Q. 18) हरियाणा का पहला वन शोध संस्थान किस जिले में स्थापित किया जाएगा ?
(A) जींद
(B) चरखी दादरी
(C) फरीदाबाद
(D) यमुनानगर
Q. 19) इंडिया स्टेट फारेस्ट 2021 की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में कितने वर्ग किलोमीटर वन है ?
(A) 1203.48 वर्ग
(B) 1303.48 वर्ग
(C) 1503.48 वर्ग
(D) 1603.48 वर्ग
Answer : 1603.48 वर्ग
Q. 20) ऑनलाइन ठगी की शिकायत करने के लिए अब कौन सा नया हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है ?
(A) 112
(B) 1450
(C) 1930
(D) 1947
Answer : 1930
First « Prev « (Page 2 of 10) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2024. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us