Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 21) इंडिया स्टेट फारेस्ट 2021 की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में कितने वर्ग किलोमीटर वन है ?
(A) 1203.48 वर्ग
(B) 1303.48 वर्ग
(C) 1503.48 वर्ग
(D) 1603.48 वर्ग
Answer : 1603.48 वर्ग
Q. 22) ऑनलाइन ठगी की शिकायत करने के लिए अब कौन सा नया हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है ?
(A) 112
(B) 1450
(C) 1930
(D) 1947
Answer : 1930
Q. 23) हरियाणा में ऋषिकुलम विद्यापीठ की स्थापना कहां की गई है ?
(A) पेहोवा
(B) आदिबद्री
(C) सफीदों
(D) सोहना
Answer : आदिबद्री
India Current Affairs January 2025 // January 2025 Current Affairs in Hindi for upcoming exams
Q. 24) किस हरियाणवी को सामाजिक कार्य के लिए पद्मश्री अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया ?
(A) ओमप्रकाश गांधी
(B) मोहित बक्शी
(C) रोहित सिंह
(D) अजय चौधरी
Answer : ओमप्रकाश गांधी
Q. 25) हरियाणा ने किस राज्य के साथ आदि बद्री डैम को लेकर एमओयू साइन किया है ?
(A) पंजाब
(B) उत्तराखंड
(C) उत्तर प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश
Answer : हिमाचल प्रदेश
Q. 26) हरियाणा के किस जिले के टोपरा गांव में देश के सबसे ऊंचे अशोक चक्र पर छत्र स्थापित किया गया है ?
(A) सोनीपत
(B) गुरुग्राम
(C) यमुनानगर
(D) रेवाड़ी
Answer : यमुनानगर
India Current Affairs August 2024 to January 2025 (Last 6 Months) in Pdf / India Current Affair 2025
Q. 27) हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष कौन है ?
(A) निर्मल सिंह
(B) धुम्मन सिंह किरमच
(C) जग्ग्न्नाथ चौधरी
(D) जे. पी. दलाल
Answer : धुम्मन सिंह किरमच
Q. 28) हरियाणा में बागवानी फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए कौन सी योजना को स्वीकृति प्रदान की गई है ?
(A) हरियाणा बाग बीमा योजना
(B) मुख्यमंत्री फसल बीमा योजना
(C) हरियाणा फसल भरपाई बीमा योजना
(D) मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना
Answer : मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना
Q. 29) 72वें वन महोत्सव के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कौन सी एप लांच की ?
(A) पौधारोपण
(B) ई-हरियाली
(C) हरियाली
(D) ई-पौधशाला
Answer : ई-पौधशाला
Q. 30) हरियाणा प्रदेश का पहला एथेनॉल प्लांट किस जिले में बनाया गया है ?
(A) यमुनानगर
(B) हिसार
(C) सिरसा
(D) पलवल
First « Prev « (Page 3 of 10) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us